लखनऊ:
कोरोना काल में सामाजिक जागरुकता के दायित्व का निर्वहन करते हुए असमय अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर्थिक सहायता देंगे. सुशासन दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री 53 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5 करोड़ 30 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेंगे.
इससे पहले बीते साल जुलाई में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने 50 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को ₹10-10 लाख की सहायता राशि दी थी.
बता दें कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनमें कई का असामयिक निधन हो गया था. ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उनके परिजनों की सहायता का फैसला किया है.
Featured Video Of The Day
PM Modi Bihar Visit: छठी मईया का निर्जला व्रत उनके लिए ड्रामा... Rahul Gandhi पर पीएम का जोरदार वार














