अयोध्या विश्व का सबसे वैभवशाली नगर और वैश्विक तीर्थ का केंद्र : एकनाथ शिंदे के साथ मुलाकात के दौरान बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ की नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. सड़कों का विकास हो रहा है और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. शिंदे के साथ उनकी सरकार के मंत्रियों का समूह भी मौजूद था. शिंदे के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी के निमंत्रण पर राजधानी लखनऊ पहुंचा था. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दल का स्वागत करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हमारे पूर्वज होने के साथ ही इस देश की आत्मा हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे वैभवशाली नगर और वैश्विक तीर्थ का केंद्र बन रही है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ की नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. सड़कों का विकास हो रहा है और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं.

वहीं सीएम योगी से भेंट के दौरान महाराष्ट्र से आए मंत्रियों के समूह ने अपनी अयोध्या यात्रा के अनुभव को साझा किया. साथ ही वहां हो रहे विकास कार्यों की सराहना की. महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है. उनके नेतृत्व में प्रभु श्री राम की नगरी विकास के नए आयाम छू रही है. इसके बाद सीएम योगी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-नोएडा में तेज आंधी का असर, चलती कार पर गिरा बोर्ड, कहीं गिरे पेड़
Topics mentioned in this article