चंदन के हत्यारों को हुई उम्रकैद तो तिरंगा लेकर छत पर चढ़े मां-बाप, कहा- न्याय तो मिला, लेकिन...

सजा का ऐलान होने के बाद चंदन की मां ने छत पर तिरंगा लहराया. चंदन की मां संगीता गुप्ता ने बताया कि न्यायालय का जो फैसला आया है वो ठीक ही हैं. चंदन को न्याय दिया है. (फहीम अख्तर की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को कासगंज के बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिस पर परिवार के लोगों ने संतोष तो जताया चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने हाथ में तिरंगा लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला अच्छा आया है. इससे हम बहुत संतुष्ट है, हमको न्याय मिला सत्य की जीत हुई है.

'मेरे बड़े बेटे की सुरक्षा की जाए'
सजा का ऐलान होने के बाद चंदन की मां ने छत पर तिरंगा लहराया. चंदन की मां संगीता गुप्ता ने बताया कि न्यायालय का जो फैसला आया है वो ठीक ही हैं. चंदन को न्याय दिया है. उसके पापा उसके भाई ने बहुत मेहनत की है. बहुत भाग दौड़ में रहे. में ये चाहती हूं, जिसने गोली चलाई उसको फांसी की सजा दी जाए. मेरे बड़े बेटे की सुरक्षा की जाए और चंदन चौक बने, उसका अनावरण हो. बहन शादी होकर जाए तो अपने भाई से मिलकर जाए.

तिरंगा यात्रा में हुई थी मौत
सरकारी वकीलों के मुताबिक, 26 जनवरी, 2018 की सुबह चंदन गुप्ता अपने भाई विवेक गुप्ता और अन्य साथियों के साथ गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा में जा रहा था. जैसे ही जुलूस तहसील मार्ग पर जीजीआईसी के गेट के पास पहुंचा, सलीम, वसीम, नसीम और अन्य लोगों के एक समूह ने रास्ता रोककर जुलूस को आगे नहीं बढ़ने दिया.

जब चंदन गुप्ता ने इसको लेकर आपत्ति जताई तब स्थिति बिगड़ गई और इन आरोपियों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव करने के साथ गोलीबारी शुरू कर दी. मुख्य आरोपियों में से एक सलीम ने चंदन गुप्ता पर गोली चला दी जिससे चंदन घायल हो गया.

चंदन का भाई और अन्य साथी उसे कासगंज थाना ले गए जहां से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Technology का Side Effect! Google Map ने रास्ता भटकाया, नाले में जा गिरी कार | News Headquarter