नोएडा अथॉरिटी की CEO हटाई गईं, यूपी में तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर के कमिश्नर और नोएडा की सीईओ ऋतु माहेश्वरी का तबादला, लोकेश एम नोएडा के सीईओ बनाए गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतु माहेश्वरी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के पद से हटाकर आगरा की कमिश्नर बनाई गई हैं.
नई दिल्ली:

नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ऋतु माहेश्वरी को हटा दिया गया है. कानपुर के मण्डलायुक्त (कमिश्नर) लोकेश एम नोएडा के नए CEO बनाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, जिनमें ऋतु माहेश्वरी भी शामिल हैं. उन्हें नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (NOIDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है. कानपुर के कमिश्नर लोकेश एम नोएडा के नए सीईओ होंगे.

सन 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लोकेश एम पिछले महीने ही कानपुर में पदस्थ किए गए थे. इससे पहले वे सहारनपुर के कमिश्नर थे. उन्हें 2004 बैच के आईएएस अधिकारी राज शेखर की जगह कानपुर में पोस्टिंग दी गई थी.

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की 2003 बैच की अधिकारी ऋतु माहेश्वरी, आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता की जगह आगरा की कमिश्नर बनाई गई हैं. आलोक गुप्ता कानपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं.

ऋतु माहेश्वरी को जुलाई 2019 में गाजियाबाद जिले के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यकाल के बाद नोएडा का सीईओ बनाया गया था.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया