क्रिप्टो करेंसी में पैसे और विदेश से फंडिंग... आगरा धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खोले कई राज

अधिकारियों के अनुसार, रहमान कुरैशी की शैक्षणिक योग्यता मात्र 12वीं पास है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसे 12 कंप्यूटर भाषाओं का ज्ञान है. उसने यह भी कबूल किया है कि उसे विदेश से फंड मिलता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार रहमान कुरैशी ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि रहमान को क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे मिलते थे. वह 'सुन्नाह' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था, जिस पर वह धर्मांतरित लोगों के वीडियो अपलोड करता था.

अधिकारियों के अनुसार, रहमान कुरैशी की शैक्षणिक योग्यता मात्र 12वीं पास है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसे 12 कंप्यूटर भाषाओं का ज्ञान है. उसने यह भी कबूल किया है कि उसे विदेश से फंड मिलता था. पुलिस अब उसके डिजिटल वॉलेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि पैसों के स्रोत का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि यूट्यूब चैनल से रहमान को प्रति माह एक लाख रुपये तक की कमाई होती थी. इस धर्मांतरण रैकेट में रहमान कुरैशी को एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है और उसे अब्दुल रहमान का करीबी भी बताया जा रहा है.

आगरा धर्मांतरण केस में गिरफ्तार आरोपियों के काले कारनामों से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अस्मिता के तहत अब 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 2 अब्दुल रहमान को पुत्र हैं. तीसरा जुनैद है जो अब्दुल रहमान के टच में था उसकी गिरफ्तारी हुई है. रोहतक की लड़की का धर्म परिवर्तन जुनैद द्वारा एक जोधपुर के काजी को बुलाकर किया गया था. उस लड़की ने कोर्ट में बयान दिए.

Advertisement

अब्दुल रहमान के घर से जिहाद और धर्मांतरण के संबंध में हजारों की संख्या में साहित्य बरामद हुए थे. वो पूरे देश में भ्रमण करता था. उसने नागालैंड जाने की बात कबूली है. साथ ही नेपाल, भूटान और सिलीगुड़ी भी वो बराबर जाता था. इसके अलावा कश्मीर में भी यात्रा करने की बात कही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diarrhoea Se Darr Nahin: घर-घर पहुंचकर बच्चों की जान बचा रहा है ये 'चलता-फिरता क्लिनिक' | NDTV India
Topics mentioned in this article