महिला सम्मान की बात तो छोड़ ही... लखनऊ में दलित से गैंगरेप मामले में UP सरकार पर बरसीं मायावती

Lucknow Gangrape: दलित से गैंगरेप मामले में लखनऊ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो आरोपियों को 8 घंटे के भीतर ही धर दबोचा था. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मायावती ने की लखनऊ गैंगरेप की निंदा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 16 वर्ष की दलित छात्रा के साथ गैंगरेप मामले पर मायावती ने दुख जताया.
  • मायावती ने कहा कि यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में महिला उत्पीड़न, रेप और हत्या की घटनाएं नहीं थम रहीं.
  • मायावती ने महिला सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की तत्काल मांग की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग दलित छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में मायावती ने दुख जताया है. बीएसपी सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि बंथरा क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना बहुत ही दुखद और शर्मनाक है. यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ रेप और हत्या आदि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार को इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की तत्काल जरूरत है. महिला सम्मान की बात तो छोड़ ही दीजिए, महिला सुरक्षा सबसे पहली और सर्वोपरि जरूरत है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे में एनकाउंटर कर 2 को किया गिरफ्तार

बाइक पर जा रही छात्रा संग गैंगरेप

बता दें कि दलित नाबालिग से गैंगरेप का आरोप पांच लोगों पर लगा है. पुलिस के मुताबिक 11 अक्टूबर को 11वीं कक्षा की छात्रा, कथित तौर पर दोपहर करीब 12 बजे घर से अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए निकली थी. वह किसी जानकार के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी. छात्रा और उसका जानकार एक पेट्रोल पंप के पास आम के बाग में बात करने के लिए रुके थे, तभी पांच अज्ञात लोग उनके पास पहुंचे.

गैंगरेप के बारे में बताने पर दी जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के साथ मौजूद शख्स की पिटाई की और उसे भागने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने लड़की को धमकाया और उके साथ गैंगरेप किया. हमलावरों ने भागने से पहले पीड़िता को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने अपने एक रिश्तेदार को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसने पुलिस को सूचना दी.

बंथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राणा राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पीड़िता का मेडकल टेस्ट कराया गया है. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो आरोपियों को 8 घंटे के भीतर ही धर दबोचा था. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई थीं.

गैंगरेप मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश

एक आरोपी ललित कश्यप को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी. वहीं एक आरोपी मिराज को पुलिस की दूसरी टीम ने गिरफ्तार करलिया. डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया पांच नामजद आरोपी है, जिसमें से दो पकड़े गए हैं. अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: 23 मासूमों की जान लेने वाले Coldrif का काला सच! CDSCO रिपोर्ट में लापरवाही