यूपी विधानसभा में ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह को लेकर ऐसा क्या कह दिया, जिससे मच गया बवाल

ब्रजेश पाठक ने अपने इस बयान को लेकर कहा कि मैंने सदन में किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ नहीं है. मैं सभी का सम्मान करता हूं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी विधानसभा में ब्रजेश पाठक के बायन पर हुआ हंगामा
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक टिप्पणी को सदन में दोहरा दिया. दरअसल, ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने लड़कियों से रेप की घटनाओं पर एक समय कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. उनके इतना कहते ही सदन में मौजूद समाजवादी पार्टी के विधायक उनके इस बयान की निंदा करने लगे. सदन में हंगामा बढ़ने लगा. विपक्षी नेता मांग करने लगे की ब्रजेश पाठक अपने बयान पर तुरंत माफी मांगें. 

समाजवादी पार्टी के विधायकों के हंगामे के बीच सदन में स्पीकर भी गुस्सा हो गए और अपने आसन से खड़े हो गए. उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों को शांति बनाए रखने की हिदायत भी दी. स्पीकर ने विधायकों से कहा कि आप इस बयान को गलत तरीके से ले रहे हैं, ऐसा मत कीजिए. स्पीकर के बार-बार बोलने के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. उधर, अपने इस बयान को लेकर ब्रजेश पाठक ने सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से कहा कि मैंने सदन में किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ नहीं है. मैं सभी का सम्मान करता हूं. 

Advertisement

क्या था पूरा विवाद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा कि आपने नेताजी यानी मुलायम सिंह का सम्मान तो बहुत किया, सपा वाले नेताजी की हर बात मानते थे. क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है. ब्रजेश पाठक के ये बोलते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ: अद्वितीय कहानियाँ, आध्यात्मिकता और भारत की गौरवशाली विरासत
Topics mentioned in this article