- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर स्नान के लिए नदी पार कर रहे थे
- नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र स्थित थाना घाट पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे. यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु नाव से नदी पार कर दूसरे किनारे पर स्नान करने जा रहे थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी. नाव पलटते ही श्रद्धालु नदी में गिर गए, लेकिन गनीमत रही कि सभी को समय रहते बचा लिया गया. हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और श्रद्धालुओं में भय व्याप्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से नाव पर सवार सभी लोगों को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें-: कार्तिक पूर्णिमा पर मिर्जापुर में बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर 4 श्रद्धालुओं की मौत














