UP NEWS : नोएडा में काम से लौट रहे शख्स को BMW ने रौंदा, मौत

नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र का है जहां देर रात एक तेज रफ्तार BMW ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा के सेक्टर 31 के पास तेज रफ्तार BMW कार ने साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी थी.
  • हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और साइकिल दो टुकड़ों में टूट गई थी.
  • मृतक की पहचान अशोक शर्मा के रूप में हुई है जो सेक्टर 10 के एक संस्थान में कार्यरत थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक मासूम की जान ले ली है. सेक्टर 31 के पास एलिवेटेड रोड के नीचे एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां एक अनियंत्रित BMW कार ने साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर लगते ही साइकिल के दो टुकड़े हो गए और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर जा चढ़ी. इस हृदयविदारक हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है, जो सेक्टर 10 स्थित एक संस्थान में कार्यरत थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गई है. शुरुआती जांच और मौके की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि कार चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.

ये भी पढ़ें :  उत्‍तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा; खाई में गिरी यात्री बस, 7 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

मृतक की पहचान 49 वर्षीय अशोक शर्मा, निवासी बरौला सेक्टर-49 नोएडा, के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस सेक्टर-94 नोएडा भेज दिया है. BMW कार और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कार चालक की पहचान 39 वर्षीय मंकुल महाजन  निवासी सेक्टर-44 नोएडा, के रूप में हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Featured Video Of The Day
Trump invites Putin to Gaza Board of Peace: Ukraine War के बीच America का Neocolonial Plan?
Topics mentioned in this article