योगी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं!, मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी के बाद दलित MLA का 'आरोपों' वाला लेटर वायरल

योगी आदित्‍यनाथ सरकार में मंत्री की नाराजगी का यह मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक दलित विधायक की इसी तरह की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
योगी सरकार में में अफसरों के ताकतवर होने और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई न होने के आरोप लग रहे हैं
नई दिल्‍ली:

UP News: जातीय भेदभाव और तबादलों में भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा भेजने वाले यूपी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके लखनऊ वापस चले गए हैं. योगी आदित्‍यनाथ सरकार में मंत्री की नाराजगी का यह मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक दलित विधायक की इसी तरह की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामला सामने आने के बाद बीजेपी अब 'डैमेज कंट्रोल' में जुटी है.यूपी के जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में खटीक ने अधिकारियों के बात न सुनने, काम का बंटवारा न होने और दलित होने के चलते तवज्जो न दिए जाने की शिकायत की है.इसके जवाब में जेपी नड्डा ने पार्टी के फोरम पर ही अपनी समस्याएं रखने को कहा है. इस मुद्दे पर नड्डा ने भी योगी आदित्यनाथ से बात करने का भरोसा दिया है. खटीक आज सीएम योगी से भी मिल सकते हैं. 

बुधवार शाम को जलशक्ति मंत्री ने एक आपात बैठक बुलाकर उच्‍च अधिकारियों को तलब करके पूछा कि उनकी दिनेश खटीक से क्या बातचीत हुई है. यूपी सरकार में उभरे असंतोष के इन सुरों के बीच उन्नाव के बीजेपी के दलित विधायक बंबा लाल निरंजन की एक चिट्टी भी वायरल हुई है जिसमें विधायक, एक इंजीनियर पर काम न करने और असंसदीय भाषा बोलने का आरोप लगा रहे हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी में अधिकारियों के ताकतवर होने और जन प्रतिनिधियों की सुनवाई न होने से बीजेपी का एक धड़ा नाराज है.  इसका संकेत केशव प्रसाद मौर्य के उस ट्वीट में भी दिखा जिसमें उन्‍होंने लिखा यूपी के हर अधिकारी/ कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रीगणों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी सुनकर उनका काम करें

गुरुवार को योगी आदित्यनाथ की मुलाकात अमित शाह और जेपी नड्डा से होने की संभावना है. उधर, असंतुष्‍ट बताए जा रहे एक और मंत्री जतिन प्रसाद ने भी दिल्ली में डेरा डाल रखा है. खबर है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद को मना लिया गया है. मीडिया से बातचीत में जतिन प्रसाद ने कहा, "नहीं नाराजगी वाली कोई बात नहीं है, मैं रुटीन मुलाकात के लिए आया था. बहरहाल, जतिन तो मान गए हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ को मंत्री ओर विधायकों की अफसरशाही से संबंधित  शिकायत गंभीरता के दूर करनी पड़ेगी वरना उनकी चुनौतियां आने वाले वक्त में और बढ़ सकती है. 

Advertisement

* विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे, मस्क अब भी शीर्ष पर
* "बहुत जल्द लौटेंगे..." : फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की रिहाई पर बोले उनके सहयोगी
* नूपुर शर्मा की हत्या की साज़िश के पीछे पाकिस्तानी संगठन, सीमापार से भेजा आतंकी गिरफ्तार

Advertisement

योगी सरकार से मंत्री जितिन प्रसाद और दिनेश खटीक क्यों हैं नाराज?

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर
Topics mentioned in this article