UP: दबंगों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर पीटा, मुंह में किया पेशाब, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई; पीड़ित किशोर ने कर ली आत्महत्या

परिजनों का आरोप है कि जब युवक ने वीडियो डिलीट करने की गुजारिश की तो उसको थूक चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. परेशान होकर युवक ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, इसके बाद परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे पर पेशाब किए जाने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा थाना कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. सीओ ने कहा, ‘‘मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'' किशोर संत कबीर नगर जिले के निघरी गांव का निवासी था जो बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव में अपने मामा के घर रहता था.

घटना के संदर्भ में परिजनों ने आरोप लगाया है कि 20 और 21 दिसंबर की दरमियानी रात किशोर को जन्मदिन पार्टी के बहाने गांव के विनय कुमार ने फोन कर बुलाया और जब वो पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. किशोर की मां ने आरोप लगाया कि पहले उसके बेटे को निर्वस्त्र कर पीटा गया और फिर उसके मुंह पर पेशाब कर इस कृत्य का वीडियो बना लिया.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि जब युवक ने वीडियो डिलीट करने की गुजारिश की तो उसको थूक चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. परेशान होकर युवक ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, इसके बाद परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

इसके बाद आहत होकर युवक ने 23 दिसंबर को अपराह्न करीब एक बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के रवैये से नाराज परिजन सोमवार को शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए और घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो परिजन शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.  इसके बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा. चौधरी ने बताया कि मामले में कप्तानगंज के थाना प्रभारी दीपक कुमार दुबे को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

'क्या आप जानते थे...: 'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन पर दागे ये सवाल?

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yoga For Back Pain: कमर दर्द, पेट की चर्बी कम करने का रामबाण योगासन | Parsvottanasana | Fit India
Topics mentioned in this article