सुसाइड करने वाले कारोबारी के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, आरोपियों के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

बलिया लोकसभा से बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अपना आपा खो बैठे और उन्होंने आरोपियों को संबोधित करते हुए गाली का प्रयोग किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बीजेपी नेता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
बलिया:

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बंदूक के एक कारोबारी ने कथित रूप से फेसबुक लाइव करते हुये खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.  बलिया लोकसभा से बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अपना आपा खो बैठे और बलिया थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश देते हुए इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही आरोपियों को संबोधित करते हुए गाली का प्रयोग किया.

इसी दौरान वहां मौजूद पत्रकारों ने उनका वीडियो बना लिया. वीडियो में सुना जा सकता है कि सांसद किस तरह अपना आपा खोते हुए प्रभारी निरीक्षक से आरोपियों को चौराहे पर लाठी से पीटने का निर्देश देते हुए अपशब्द कहने लगे. हालांकि इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद का कहना है कि वो इस घटना से काफी आहत है. सूदखोरों के आतंक से नंदलाल गुप्ता ने आत्महत्या की. बलिया में सूदखोरों का आतंक फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी सूदखोर का पैसा लौटाने की जरूरत नही है.

ये भी पढ़ें : पैसों के विवाद में कश्मीरी शख्स का अपहरण, सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्‍ली पुलिस ने नकली सिक्‍कों की सप्‍लाई करने के आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार, लाखों के नकली सिक्‍के बरामद

Advertisement

ये भी पढ़ें : यूपी : इंदिरापुरम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश, 2 लोग गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में बढ़ते Power Cuts को लेकर AAP और BJP में तकरार | NDTV India