करंट लगाया, अबॉर्शन... दहेज की मांग से परेशान महिला ने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख खाया जहर

दहेज की मांग से परेशान महिला ने वीडियो में ससुरालवालों का काला चि्ठा खोल अपनी जान दे दी. शादी के महज 2 साल बाद आखिर उसको जान देने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा, उसने सबकुछ बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मरने से पहले खोला ससुरालवालों का काला चिट्ठा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रठौंडा गांव में मनीषा नाम की महिला ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
  • मनीषा ने अपने हाथ-पैरों पर सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाकर पति कुंदन व ससुराल वालों पर लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
  • वीडियो में मनीषा ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुई. गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात भी करवाया गया और करंट लगाकर मारने की कोशिश की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बागपत:

उत्तर प्रदेश के बागपत से सुसाइड का एक अजीब मामला (UP Suicide) सामने आया है. छपरौली थाना क्षेत्र के रठौंडा गांव में दहेज उत्पीड़न की शिकार मनीषा नाम की महिला ने मंगलवार देर रात जहर खाकर अपनी जान दे दी थी. मरने से पहले उसने एपने हाथ-पैरों पर एक सुसाइड नोट लिखा था. साथ ही ससुरालवालों की पोल खोलते हुए एक वीडियो भी बनाया था. वीडियो में उसने रोते हुए कैमरे के सामने अपने साथ हुए अत्याचारों को बयां किया. वीडियो में मनीषा ने अपने पति कुंदन, सास-ससुर और देवर पर उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मनीषा ने रोते हुए कहा कि  उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी करवाया गया. 

ससुरालवालों ने करंट लगाकर मारने की कोशिश की

मनीषा के दर्द की कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. वीडियो में उसने आगे बताया कि उससे बार-बार गाड़ी और नकदी की मांग की जाती रही.पापा ने शादी में 20 लाख रुपए खर्च किए थे, बुलेट भी दी. लेकिन अब और दहेज की मांग की जा रही है. जब वह इन मांगों को पूरा नहीं कर पाई तो उसे करंट लगाकर मारने की भी कोशिश की गई. उसका ये दर्दभरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

'मेरी मौत का जिम्मेदार कुंदन और उसका परिवार'

इतना ही नहीं मनीषा ने आत्महत्या से पहले अपने शरीर पर ही सुसाइड नोट भी लिखा था. हाथ, पैर और पेट पर मार्कर से  नोट में लिखा गया था, " मेरी मौत का जिम्मेदार कुंदन और उसका परिवार है." यह नोट उसकी मौत की गंभीरता को और स्पष्ट करता है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

2023 मेें हुई शादी, अब दे दी जान

बता दें कि मनीषा की शादी 2023 में नोएडा के सिद्धिपुर गांव के रहने वाले कुंदन के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद  ही ससुरालवालों ने उस पर दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. जुलाई 2024 में उसके पिता उसे ससुराल से मायके ले आए थे. चार दिन पहले दोनों के बीच तलाक को लेकर बातचीत भी हुई थी. लेकिन मनीषा ने साफ कहा कि जब तक दहेज का सामान और खर्च वापस नहीं मिलेगा, वह तलाकनामे पर साइन नहीं करेगी.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 'हमारी पार्टी के नेता जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं' - Mohan Yadav | EXCLUSIVE