उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रठौंडा गांव में मनीषा नाम की महिला ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मनीषा ने अपने हाथ-पैरों पर सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाकर पति कुंदन व ससुराल वालों पर लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. वीडियो में मनीषा ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुई. गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात भी करवाया गया और करंट लगाकर मारने की कोशिश की गई.