अयोध्या के राम मंदिर में अब लगेगा राम दरबार, स्वर्ण कलश स्थापित, जानिए आज से 5 जून का कार्यक्रम

अयोध्या में एक बार फिर राजा राम का राज शुरू होने जा रहा है. रामलला अब अपना राम दरबार भी लगाएंगे. आज से अनुष्ठान शुरू होने जा रहा है. आइए इस शुभ पल में शामिल होइए...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अयोध्या:

राम भक्तों का सपना आज सच होने जा रहा है. अयोध्या में रामलला के आने के बाद अब राम दरबार भी सजने जा रहा है. अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में नवनिर्मित देवालयों में देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अनुष्ठान का शुभारंभ आज सुबह प्रायश्चित कर्म पूजा और महिलाओं की जलकलश यात्रा से होगा. यह आयोजन वैदिक विधानों के अनुरूप तीर्थराज प्रयाग, काशी, देवप्रयाग, हरिद्वार, अयोध्या और अन्य धार्मिक स्थलों से आमंत्रित 101 ऋत्विजों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा. अनुष्ठान के आरंभिक दिन ‘प्रायश्चित कर्म पूजा' द्वितीय बेला में दोपहर 3 बजे से सायं 4:30 बजे तक चलेगी. इस बीच मंदिर के सभी शिखरों पर स्वर्ण कलश स्थापना भी हो गई है, जिन्हें दूर से ही देखा जा सकता है.

अयोध्या में कलश यात्रा कहां से निकलेगी

सरयू तट से आज सुबह सैकड़ों महिलाएं पुण्य सलिला सरयू का पवित्र जल कलशों में भरकर मांगलिक यात्रा के रूप में यज्ञशाला की ओर प्रस्थान करेंगी. यह यात्रा पुराने सरयू पुल के पूर्वी तट से प्रारंभ होकर वीणा चौक, रामपथ, श्रृंगार हाट, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, रामकोट और रंगमहल बैरियर होते हुए सायं 6:30 बजे तक यज्ञशाला पहुंचकर सम्पन्न होगी. कलश यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आध्यात्मिक वातावरण और भी पवित्र हो जाएगा.

आयोजन के मुख्य यज्ञाचार्य काशी के पं. जयप्रकाश त्रिपाठी होंगे, जिनके साथ पं. चन्द्रभानु शर्मा (दिल्ली) एवं पं. अमरनाथ ब्रह्मा (बस्ती) सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ऋत्विज यज्ञों का संचालन करेंगे.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजन के समन्वयक शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि यज्ञमंडप की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं और अनुष्ठान के लिए आवश्यक समस्त वैदिक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान बुधवार, 3 जून को प्रातः 6:30 बजे से प्रारंभ होगा. इससे पूर्व की तैयारियां धार्मिक आस्था, परंपरा और शुद्धता को ध्यान में रखते हुए संपन्न की जा रही हैं.

Advertisement

राम दरबार के अलावा और कौन से मंदिर

राम दरबार सहित भगवान शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार समेत विभिन्न देवताओं को समर्पित मंदिरों में अभिषेक समारोह आयोजित किए जाएंगे.अनुष्ठान तीन और चार जून को सुबह साढ़े छह बजे शुरू होंगे और शाम साढ़े छह बजे तक जारी रहेंगे, जबकि समापन के दिन पांच जून को कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक समाप्त हो जाएंगे

Advertisement

मिस वर्ल्ड 2025 भी राम मंदिर जाने को बेताब

मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने आईएएनएस से खास बातचीत में भारत के कई मंदिरों के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. उनकी इस सूची में अयोध्या का राम मंदिर भी शामिल है.

अब अयोध्या में मांसाहार बंद

अयोध्या जिला प्रशासन ने यहां राम पथ, धर्म पथ और 14 कोसी तथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सहित महत्वपूर्ण धार्मिक मार्गों पर मांस की बिक्री प्रतिबंधित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानिक चंद ने पुष्टि की कि यह मुद्दा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में उठाया गया, जिस दौरान राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और 14 कोसी मार्ग पर स्थित मांस की दुकानों के बारे में विशेष रूप से शिकायत की गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद, इन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इन निर्दिष्ट धार्मिक मार्गों पर मांस की 22 दुकानें संचालित होती पाई गईं. चंद ने कहा, 'मांस की दुकानों के मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उन्हें अपनी दुकानों को कहीं और स्थानांतरित करने के लिए सात दिन की समय सीमा दी गई है. ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

अयोध्या में शराब पर भी प्रतिबंध लगेगा

अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने भी बताया कि इन इलाकों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है. त्रिपाठी ने कहा, 'काफी समय से मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए चर्चा चल रही थी. यह तय किया गया कि राम पथ पर मांस की बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए.' उन्होंने कहा कि जल्द ही इन इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather News: Rajasthan पर जल प्रहार...आफत द्वार-द्वार! Ground Report से समझें ताजा हालात