अयोध्या:
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य होने के बाद प्रभु श्रीराम लला के दर्शन की समयावधि में बदलाव किया है. यह नई व्यवस्था तीन मार्च सोमवार से लागू होगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आरती और दर्शन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है, जिसमें श्रृंगार आरती से लेकर शयन आरती तक की पूरी जानकारी शामिल है. श्रद्धालु अब नए समय अनुसार दर्शन की योजना बना सकते हैं.
तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि प्रातः 4 बजे मंगला आरती का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद, सवा चार बजे से छह बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. छह बजे श्रृंगार आरती होगी और साढ़े छह बजे से 11:50 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर मिलेगा. इसके बाद बारह बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे और राजभोग का आयोजन किया जाएगा.
रामलला के दर्शन का समय बदला... जानिए नया टाइम टेबल
- प्रातः 4 बजे मंगला आरती होगी
- 4:30 बजे से 6 बजे तक कपाट बंद रहेंगे
- 6 बजे श्रृंगार आरती और 6:30 से 11:50 बजे तक दर्शन होंगे
- 12 बजे तक पट बंद, राजभोग
- 12 बजे भोग आरती और 12 से 12:30 बजे तक दर्शन
- 1 बजे तक पट बंद
- दोपहर 1 बजे से सायंकाल 6:50 तक दर्शन
- 7 बजे तक पट बंद, भोग
- 7 बजे संध्या आरती और 9:45 तक दर्शन
- 9:45 से 10 बजे तक पट बंद, भोग
- रात 10 बजे शयन आरती और 10:15 बजे शेष रात्रि के लिए पट बंद
Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाला Abdul Rehman गिरफ्तार