डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू पर घूस लेने का झूठा आरोप, एक एक्स यूजर के खिलाफ केस दर्ज

विश्वासम् परिवार के सदस्य का दावा है कि कवि डॉ कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ झूठा पोस्ट न सिर्फ कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि उनके प्रशंसकों की भावनाओं को आहत करने वाला और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ झूठे एक्स पोस्ट का मामला.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाराबंकी पुलिस ने डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाली एक एक्स यूजर डॉ. श्वेता शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है.
  • शिकायतकर्ता अमर बाजपेई ने बताया कि डॉ. श्वेता शर्मा ने सोशल मीडिया पर मंजू शर्मा पर 18.5 लाख रुपए घूस लेने का झूठा आरोप लगाया था.
  • इस झूठे आरोप के साथ एक फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया था, जिससे कुमार विश्वास और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाराबंकी:

फेमस कवि डॉ कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को लेकर एक्स पर एक झूठे पोस्ट के मामले में बाराबंकी पुलिस (Kumar Vishwas) ने एक्शन लिया है. पुलिस (Barabanki Police) ने एक एक्स यूजर डॉ. श्वेता शर्मा के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस समेत आईटी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ झूठे पोस्ट की शिकायत उनके प्रशंसकों का परिवार 'विश्वासम्' के सदस्य अमर बाजपेई ने की थी.

कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ झूठा आरोप

डॉ. श्वेता शर्मा नाम की एक्स यूजर के खिलाफ  बाराबंकी के थाना घुंघटेर में केस दर्ज किया गया है. 'विश्वासम्' 
समिति के सदस्य अमर बाजपेई की शिकायत के मुताबिक, @Dixit_0511 ने अपने एक्स हैंडल से डॉ. कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ आधारहीन और मानहानिकारक पोस्ट साझा किया था. जिसमें झूठा दावा किया गया कि "कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा 18.5 लाख रुपए घूस लेते पकड़ी गई थीं. इस पोस्ट के साथ एक फर्जी स्क्रीनशॉट भी जोड़ा गया था. अमर बाजपेयी का दावा है कि झूठी पोस्ट डालकर उनके खिलाफ अफवाह फैलाई गई थी. 

झूठा आरोप कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला

विश्वासम् परिवार के सदस्य का दावा है कि यह कृत्य न सिर्फ कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि उनके प्रशंसकों की भावनाओं को आहत करने वाला और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला भी है.  उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज

शिकायतकर्ता अमर बाजपेई ने कहा कि डॉ. कुमार विश्वास कवि हैं. उनके खिलाफ इस तरह की झूठी और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट निंदनीय है. उन्होंने मामले में पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है. बाराबंकी के घुंघटेर थाने के इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की पड़ताल साइबर पुलिस टीम द्वारा की जा रही है.
 

इनपुट-स्वरासी

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee ED Raid: Bengal में I-PAC Office पर ED की छापेमारी के बाद TMC का हल्ला-बोल