बाराबंकी पुलिस ने डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाली एक एक्स यूजर डॉ. श्वेता शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता अमर बाजपेई ने बताया कि डॉ. श्वेता शर्मा ने सोशल मीडिया पर मंजू शर्मा पर 18.5 लाख रुपए घूस लेने का झूठा आरोप लगाया था. इस झूठे आरोप के साथ एक फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया था, जिससे कुमार विश्वास और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.