अलीगढ़ शराब कांड: 25,000 के इनामी नीरज चौधरी समेत 3 गिरफ्तार, 200 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश

कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त शिवकुमार ने पूछताछ में बताया कि चौब सिंह और बनवारी दोनों हमें अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का सामान देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
25000 का इनामी बदमाश नीरज चौधरी से सघन पूछताछ के आदेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के मामले में यूपी पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ तेज कर दी है. शराब माफियाओं की तलाश में जुटी अलीगढ़ पुलिस की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने 25000 हजार के इनामी नीरज चौधरी सहित अपमिश्रित शराब का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह व बनवारी लाल को गिरफ्तार किया. अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी.

एसएसपी अलीगढ़ ने बताया कि शराब प्रकरण में जनपद के थानों में अब तक कुल 17 अभियोग पंजीकृत किए गए और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 50,000 हजार का इनामी विपिन यादव सहित 25000 हजार के इनामी मुनीश शर्मा के बाद 25000 हजार के एक और इनामी नीरज चौधरी पुलिस के हत्थे चढा. शराब अपराधियों की पुलिस प्रशासन ने 5 करोड़ की सम्पति की ध्वस्त की है और 100 करोड़ की सम्पति चिह्नित की है. 

उन्होंने बताया कि गठित टीमों द्वारा पांच राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है. नामजद 34 अभियुक्तों सहित 06 प्रकाश में आये अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशानदेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब (7476 लीटर अवैध शराब), 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रेपर, 5410 क्यू-आर कोड, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. तीन चार पहिया वाहनों को भी सीज किया गया.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त शिवकुमार ने सघन पूछताछ में बताया कि चौब सिंह पुत्र राम सिंह, बनवारी पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण चौमुहा थाना अतरौली अलीगढ़ दोनों हमें अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का सामान देते हैं. सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने स्वीकार कि हम QR कोड, रैपर, ढक्कन, बोतल, एल्कोहल आदि सामान शिवकुमार व इसके साथी को अवैध नकली शराब बनाने के लिए देते हैं, जो 50 शराब के क्वार्टर मिले हैं यह भी नकली मिलावटी शराब है. 

Advertisement

वही, एसएसपी अलीगढ़ द्वारा अभी-अभी हिरासत में लिए गये अनिल चौधरी के साले  25000 का इनामी बदमाश नीरज चौधरी से सघन पूछताछ और बरामदगी हेतु टीमों को आदेशित किया गया.

Advertisement

वीडियो: क्या अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा छुपा रहा है प्रशासन?

Featured Video Of The Day
IIFA Green Carpet हुआ Blue! Team India की जीत का जश्न यूं मना जश्न, सुनिए फिल्मी सितारों ने क्या कहा
Topics mentioned in this article