अखिलेश यादव के आरोप बेबुनियाद... ठाकुर जाति के थानेदार वाले आरोप पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा जाकर आरोप लगाया था कि आगरा और मैनपुरी में आधे से अधिक थानों पर ठाकुर जाति के थानेदार हैं. अब गरा पुलिस कमिश्नरेट अखिलेश के आरोप को खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा जाकर आरोप लगाया था कि आगरा और मैनपुरी में आधे से अधिक थानों पर ठाकुर जाति के थानेदार हैं. अब आगरा पुलिस कमिश्नरेट से इस बारे में जानकारी दी है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं.

सपा प्रमुख ने यहां पत्रकारों से कहा, “आगरा में, पुलिस थानों में कुल 48 एसएचओ (थानेदार) तैनात हैं जिनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) 15 हैं बाकी सब ‘सिंह भाई लोग' (ठाकुर समुदाय के लोग) हैं. वहीं, मैनपुरी में कुल 15 थानाध्यक्षों में पीडीए तीन और ‘सिंह भाई लोग' 10 हैं. इसी तरह, चित्रकूट में कुल 10 थानेदारों में पीडीए के दो और ‘सिंह भाई लोग' पांच हैं. महोबा में 11 (थानाध्यक्षों) में, पीडीए के तीन और ‘सिंह भाई लोग' छह हैं.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर ‘‘बांटों और राज करो'' की नीति का अनुसरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर बांटने का काम करती रही है.

Featured Video Of The Day
Men Vs Wild: भारत में 'वो'...रोज़ 5 लोगों को मार डालते हैं! | Khabron Ki Khabar