बुलंदशहर : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, एक घायल

पुलिस क्षेत्राधिकारी (अपराध) अजय कुमार चौहान ने बताया कि आज शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि औरंगाबाद थाना इलाके में एक बाइक और कैंटर के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पुलिस की हिरासत में ट्रक चालक
बुलंदशहर:

बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गयी. पुलिस ने भी इस हादसे के बारे में जानकारी दी. सराय छबीला के सुमित (21) और अंश (8) तथा सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले की आशा (19) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव की पारुल (20) मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

पुलिस के मुताबिक वहां से लौटने के दौरान रास्ते में औरंगाबाद थानाक्षेत्र में चरोरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुमित, अंश और पारुल की मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी (अपराध) अजय कुमार चौहान ने बताया कि आज शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि औरंगाबाद थाना इलाके में एक बाइक और कैंटर के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. उनके अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : यूपी : आगरा में घने कोहरे के कारण कार-ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 2 घायल

Advertisement

ये भी पढ़ें : सपा विधायक शिवपाल यादव अब यूपी विधानसभा में पहली पंक्ति में बैठे नजर आएंगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP नेता के निमंत्रण पर बिहार गए Baba Bageshwar किसका खेल बिगाड़ सकते हैं?
Topics mentioned in this article