मथुरा मालगाड़ी हादसे के पीछे साज‍िश की आशंका, रेलवे ने IB को दिए जांच के आदेश

दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर रेलवे के चार लाइन है. लेकिन बुधवार को मालगाड़ी के 26 डब्बे बे पटरी होने के कारण 3 मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. इस मार्ग पर चार में से तीन ट्रैक बंद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए. उत्तर रेलवे ने दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली तीन एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 26 एक्सप्रेस व मेल ट्रेन के मार्ग परिवर्तित कर दिये. रेलवे सूत्रों ने कहा है कि मथुरा रेल हादसे के पीछे कोई साजिश हो सकता है.

रेलवे को आशंका है कि इस घटना के पीछे कोई आतंकी संगठन हो सकता है. रेलवे की तरफ से इस घटना की जांच के लिए आईबी को कहा गया है. मथुरा में जिस जगह मालगाड़ी बे पटरी हुआ है, उस जगह यूपी एटीएस, यूपी पुलिस, आरपीएफ जीआरपी और आईबी के अधिकारी पहुंचे हुए थे. मामले की जांच जारी है.

हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर चलने वाली 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हो गई हैं. 34 रेलगाड़ियों काे निरस्त करना पड़ा तो 60 से अधिक को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया. आठ ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रही.

दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर रेलवे के चार लाइन है. लेकिन बुधवार को मालगाड़ी के 26 डब्बे बे पटरी होने के कारण 3 मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. इस मार्ग पर चार में से तीन ट्रैक बंद हैं. ट्रेनों को एक-एक कर चौथी डाउनलाइन से निकाली जा रही हैं. बस एक लाइन चालू होने की वजह से राजधानी समेत अन्य कई प्रमुख ट्रेनें काफी देर तक आगरा से मथुरा तक रेंगते हुए आगे बढ़ रही है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि मालगाड़ी हादसे के वक्त मेन डाउन लाइन पर जा रही थी. हादसे के बाद मेन अपलाइन और मेन डाउन लाइन का काफी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. टेढ़ी हुई पटरियों को हटाकर नई पटरियां लगाने का काम किया जा रहा है.  माना जा रहा है कि अप मेनलाइन और डाउन मेनलाइन का काम पूरा होने में अभी काफी समय लग सकता है.

घटानास्थल पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से उसमे लदा लगभग 1820 टन कोयला मिट्टी में मिल गया है. ये कोयला छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेल खंड के सूरजपुर रोड से मालगाड़ी में लोड हुआ था. इसकी डिलीवरी सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट राजस्थान में की जानी थी. 
 

Advertisement

 ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी 

  • 12652 निजममुद्दीन-मदुरई
  •  12138 फिरोजपुर -छत्रपति शिवाजी एक्सप्रेस
  • 12264 निजामुद्दीन-पुणे
  •  12618 निजाममुद्दीन-एर्णाकुलम
  •  12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस
  •  18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस
  •  11450 श्री माता वैष्णो धाम कटड़ा-जबलपुर
  •  12550 जम्मू तवी-दुर्ग
  • 12616 नई दिल्ली-चेन्नई
  • 12908 निजामुद्दीन-बांद्रा
  •  12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल
  •  12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल
  • 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!