तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ, जबरन खिलाया गौमांस, UP में 14 साल की मासूम से हुई दरिंदगी आपको हिला देगी

Moradabad Gang Rape : गौमांस खिलाने और हाथों पर लिखे ओम के निशान को तेजाब से जलाने के अलावा आरोप ये भी है कि घटना की जानकारी किसी को देने पर पीड़िता के घरवालों को उठा लेने की धमकी भी दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुरादाबाद:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि चार लड़कों ने एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा किया, फिर मारपीट की और गैंगरेप किया. यही नहीं दूसरे समुदाय से आने वाले इन आरोपियों ने लड़की को गौमांस खिलाकर हाथ पर लिखे ओम के निशान को तेजाब से जला दिया.

गैंगरेप पीड़िता 14 साल की बच्ची है, जिसके साथ चार लड़कों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. गौमांस खिलाने और हाथों पर लिखे ओम के निशान को तेजाब से जलाने के अलावा आरोप ये भी है कि घटना की जानकारी किसी को देने पर पीड़िता के घरवालों को उठा लेने की धमकी भी दी गई थी.

दरअसल, ये मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले उसका अपहरण कर लिया गया, बाद में कमरे में बंद करके 4 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस मामले के आरोपितों की पहचान सलमान, जुबैर, राशिद व आरिफ के तौर पर हुई है. पुलिस ने एससी/एसटी, अपहरण और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की है और अन्य की तलाश जारी है.

पीड़िता की चाची ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास बाजार गई थी. रास्ते में 4 लड़कों ने उसे अपहरण कर लिया. नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया. कमरे में दो महीने तक युवती के साथ रेप किया गया. इसके बाद 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची, उसकी हालत बहुत खराब थी. उसने घर जाकर पूरी घटना की जानकारी दी.

अनवर कमाल के इनपुट के साथ...
Featured Video Of The Day
Trump को उनही के तेवरों में China का जवाब, 'जैसा युद्ध लड़ना हो हम तैयार' | NDTV Xplainer