- उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का पानी कई जगहों पर तबाही मचा रहा है.
- मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए मंत्रियों की टीम गठित कर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं
- बाढ़ प्रभावित इलाकों में बच्चों के लिए दूध की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.
भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की अधिकतर नदियां उफान पर हैं. प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर जैसे जिलों में बाढ़ का पानी शहर तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश अभी थमने वाली नहीं है. इसे देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम अपने घर पर एक बड़ी बैठक की. कई जिलों के डीएम, पुलिस कमिश्नर और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. बैठक में क़ानून व्यवस्था को लेकर भी लंबी चर्चा हुई. ड्रोन के उड़ने की अफ़वाह से पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में लोग डरे हुए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ को लेकर मंत्रियों का एक टीम इलेवन बनाया है. ये सभी मंत्री ग्राउंड पर उतर कर राहत और बचाव के काम की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान उन्होंने कई जिलों के डीएम से फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि बाढ़ राहत सेंटर में महिला सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए. वहीं बच्चों के लिए दूध का ज़रूरी इंतज़ाम करने के लिए कहा. सीएम योगा ने कहा बचाव वाले काम में छोटे नाव का प्रयोग न करें. इनके पलटने या फिर डूबने का खतरा रहता है.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सीनियर अफ़सरों संग बैठक में सीएम योगी ने ये कह कर सबको चौंका दिया कि आप सब पर मेरी नज़र है. हमने एक सिस्टम बनाया है जो आप सबके काम की लगातार चेकिंग होती है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा आप ऑफिस में न रहें, प्रभावित इलाकों का खुद निरीक्षण करें. सीएम ने कहा कि राहत के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा बाढ प्रभावित जिलों में कंट्रोल रूम 24*7 काम करें, यह सुनिश्चित किया जाए. यह कंट्रोल रूम राहत आयुक्त कार्यालय को हर सूचना प्रॉपर उपलब्ध कराएं.
अफवाह फैलाने वालें की संपत्ति ज़ब्त की जाएगी
दूसरी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ड्रोन देखे जाने की अफ़वाह से लोग परेशान है. कई इलाकों में तो लोग रात-रात भर जाग कर पहरेदारी कर रहे हैं. अब तक कहीं भी कोई ड्रोन नहीं नज़र आया है. रामपुर से लेकर हापुड़ तक हर दिन ड्रोन देखे जाने की खबरें आती हैं. योगी सरकार अब इस पर बहुत सख़्त है. अफ़वाह फैलाने वालों पर अब NSA के तहत केस करने का आदेश आया है. डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि ड्रोन को लेकर अफ़वाह फैलाने वाले लोगों पर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं. जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नर को ज़रूरत के हिसाब से रेड जोन बनाने के निर्देश दिये गये हैं.
ऐसे में पुलिस अधिकारी 96 घंटे तक अपने जिले के किसी भी स्थान को स्थायी रेड जोन घोषित कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को ड्रोन से दहशत फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बीट आरक्षियाें को अपने क्षेत्र के लोगों को अफवाहों से बचने के लिए जागरुक करने को कहा है. साथ ही 24 घंटे अफवाह वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की जाए. उन्होंने ड्रोन से दहशत फैलाने वाले जिलों के साथ पूरे प्रदेश में पैदल गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. ये तय हुआ है कि ड्रोन वाली अफवाह फैलाने वालें की संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी.