इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है. यूजरों की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को कई फीचर रोलआउट करने की घोषणा की. सबसे बड़ा फीचर वॉट्सऐप ग्रुप्स को छोड़ने पर प्राइवेसी सिक्योरिटी मिलना हो सकता है. नए रोलआउट के तहत वॉट्सऐप एक बार नजर आने वाले ‘view once message' का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने जा रही है. इसके लिए कंपनी जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाली है.
मेटा के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वंस मेसेज' श्रेणी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. इस तरह के संदेश पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप अदृश्य हो जाता है. इसके अलावा यह फीचर भी होगा कि आप कोई ग्रुप छोड़ें और किसी पता न चले.
मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप पर यह नया फीचर लाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे यूजर की निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘वॉट्सऐप निजता से जुड़े कुछ नए फीचर लेकर आ रही है. किसी को नोटिफिकेशन मिले बगैर ग्रुप चैट से बाहर निकलने की सुविधा और उपयोगकर्ता को यह नियंत्रण देना कि वह अपने ऑनलाइन होने के बारे में किसे जानकारी देना चाहता है. इसके अलावा व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने का फीचर भी लाया जा रहा है.''