Voter Card में Mobile Number कैसे link करें ? जान लें ये आसान तरीका, ऑनलाइन फ्री में हो जाएगा काम

Voter ID Card Mobile Number Link 2024: मोबाइल नंबर को वोटर आईडी से लिंक करने पर वोटर कार्ड से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करना काफी आसान हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Voter id Mobile Number Update Online: अगर आपका वोटर आईडी कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं हुआ है तो आपको परेशानी हो सकती है. 
नई दिल्ली:

देश के हर नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. वोट देने लेकर अपनी पहचान को वेरिफाई करे तक के लिए वोटर कार्ड का इस्तेमाल होता है. जब आप अपने मोबाइल नंबर को अपने वोटर आईडी से लिंक (Link Mobile Number with Voter ID Card) करते हैं, तो आपके लिए वोटर कार्ड (Voter Card Online)से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करना काफी आसान हो जाता है. मान लें कि आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड (Voter ID Card Online Download) करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाईल नंबर वोटर आईडी कार्ड से लिंक (Voter id Mobile Number linking) हो. इसके साथ ही वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड (Voter Card Download) करने के लिए आपको अपना इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड नंबर (EPIC) याद होना चाहिए.

क्या आपने अपना मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक नहीं किया है?

ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है कि उनका वोटर आईडी कार्ड गुम हो जाता है और उन्हें याद नहीं रहता कि वोटर आईडी से कौन सा नंबर लिंक (Voter id Mobile Number Link) है. वही,कई लोगों के वोटर आईडी में मोबाइल नंबर लिंक  ही नहीं होता है. क्या आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक नहीं किया है? बता दें कि अगर आपका वोटर आईडी कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक (Voter id Card Mobile Number Link) नहीं किया हुआ है तो आपको परेशानी हो सकती है. 

Mobile Number को Voter ID Card से कैसे लिंक करें?

अगर आप जानाना चाहते हैं कि अपने मोबाइल नंबर को वोटर कार्ड के साथ कैसे लिंक (Voter Card Se Mobile Number Link Kaise Kare)किया जाए तो यह हम आपके स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं. जिससे घर बैठे आप ये काम मोबाइल या लैपटॉप के जरिये कर सकते हैं. इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. वोटर आईडी कार्ड में  मोबाइल नंबर अपडेट (Voter id Card Mein Mobile Number Link Kaise Kare) करने या करेक्शन का प्रोसेस बिल्कुल फ्री है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में....

Advertisement

Steps to Link Mobile Number With Voter Id Card Online:

  • सबसे पहले ऑफिशियल नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल https://www.nvsp.in पर जाएँ.
  • अब नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की वेबसाइट  मोबाईल नंबर, ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें.
  • अगर नए यूजर हैं तो साइन अप कर लें. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद, ईमेल,और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ें.
  • अपने दिए गए मोबाइल नंबर पर 'वन टाइम पासवर्ड' प्राप्त करने के लिए 'रिक्वेवेस्ट ओटीपी 'पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहां आपको वोटर कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने या बदलने के लिए होमपेज पर जाकर फॉर्म 8 पर क्लिक करना है .
  • यहां इसके बाद, 'सेल्फ' सेलेक्ट करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.या फिर other सेलेक्ट करके epic भरें और सबमिट पर जाएं
  • अगली स्क्रीन पर आपको वोटर्स डिटेल दिख जाएगा तो ओके पर क्लिक करें.
  • इसके बाद दूसरे नंबर पर दिए गए करेक्शन ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें 
  • अब आपके सामने फॉर्म 8 खुलेगा इसमें अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करें और NEXT पर क्लिक करें.
  • यहां आप प्लेस भरें इसके साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करें और 'सेंड ओटीपी ' बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और फॉर्म की डिटेल्स को एक बार प्रीव्यू करके देखकर'सबमिट' पर क्लिक करें.
  • करीब 48 घंटे बाद आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा.
Featured Video Of The Day
Usha Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक | Usha Kushalta Ke Kadam