स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विदेश में पढ़ाई (Foreign Study) के लिए सस्ता कर्ज पाने की कोशिश कर रहे छात्रों के लिए आकर्षक पेशकश की है. एसबीआई ने ग्लोबल एड-वांटेज प्रोग्राम (SBI Global Ed-Vantage Overseas Education Loan) पेश किया है, जिसके तहत विदेशी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों (Foreign University Colleges)के पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों के लिए एजुकेशन लोन दिया जाएगा. इसके तहत रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, डॉक्टरेट कोर्स आएंगे. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आवेदन किया जा सकता है.
SBI कस्टमर्स के लिए जबरदस्त ऑफर्स! कार लोन, गोल्ड लोन पर छूट सहित कई रियायतें दे रहा है बैंक
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, यूरोप, जापान, सिंगापुर, हांगकांग और न्यूजीलैंड जैसे देशों की यूनिवर्सिटी औऱ कॉलेज में एडमिशन के साथ ये एजुकेशन लोन ( SBI Education Loan Interest Rate) लिया जा सकता है. छात्रों को एजुकेशन लोन के तौर पर 7.50 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक का कर्ज मिल सकता है. स्टेट बैंक ने एजुकेशन लोन के लिए 8.65 फीसदी की ब्याज दर रखी है. जबति लड़कियों के लिए 0.50 फीसदी की अतिरिक्त छूट ब्याज दर पर दी जाएगी.
छात्र या उनके अभिभावक कोर्स पूरा होने के छह माह बाद कर्ज का भुगतान शुरू कर सकते हैं. एजुकेशन लोन को 15 साल में चुकाया जा सकता है. एसबीआई ग्लोबल एड-वांटेज स्कीम के तहत विदेश में पढ़ाई के दौरान यात्रा पर आने वाला खर्च भी शामिल होगा ट्यूशन फीस(Tution Fees) , एग्जाम, लाइब्रेरी (Library) और लैब फीस भी इसके दायरे में आएगी. किताब, यूनिफार्म, उपकरणों,कंप्यूटर फीस पर भी एजुकेशन लोन लिया जा सकेगा.
प्रोजेक्ट वर्क, स्टडी टूर की लागत को भी एजुकेशन लोन में शामिल किया जा सकता है. ऐसे एजुकेशन लोन पर टैक्स छूट (Tax Rebate) भी मिलेगी. एजुकेशन लोन की यह फीस कॉलेज, स्कूल या हॉस्टल को दी जाएगी. बैंक का कहना है कि कोलेटरल (Collateral) यानी गारंटी के तौर पर थर्ड पार्टी की पेशकश भी स्वीकार की जाएगी. इससे एजुकेशन लोन लेने में आसानी होगी. जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक से सीधे या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.