Jio Emergency Data Loan Plan : डेटा खत्म हो गया तो झट से कर लें रिचार्ज, पैसे बाद में दें, जानें डिटेल्स

Jio Data Plan : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 'इमरजेंसी डेटा लोन प्लान' पेश किया है. इस प्लान के तहत आप तुरंत ही अपना हाई स्पीड डेटा बैलेंस अपडेट कर सकेंगे और आपको तुरंत पेमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Jio Emergency Data Loan Plan : Jio ने डेटा लोन प्लान पेश किया है.
नई दिल्ली:

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बेस वाली कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 'इमरजेंसी डेटा लोन प्लान' पेश किया है. मौजूदा डेटा प्लान में डेटा खत्म हो जाने की समस्या अकसर ही यूजर्स के सामने आती है. इसी समस्या का हल निकालने के लिए जियो ने यह प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत आप तुरंत ही अपना हाई स्पीड डेटा बैलेंस अपडेट कर सकेंगे और आपको तुरंत पेमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी. 

कैसे करें 'इमरजेंसी डेटा लोन' रिचार्ज

स्टेप 1. अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप खोलें और टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर 'मेन्यू' ऑप्शन में जाएं.
स्टेप 2. ऐप में मोबाइल सर्विस ऑप्शन में 'इमरजेंसी डेटा लोन' ऑप्शन को चुनें.
स्टेप 3. 'प्रोसीड' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. 'गेट इमरजेंसी डेटा' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5. 'एक्टिवेट नाउ' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6. आपके फोन पर तुरंत इमरजेंसी डेटा एक्टिवेट हो जाएगा. 

जियो ने लॉन्च किया 'सबसे किफायती' JioPhone Next, इस दिन आएगा बाजार में, जानें खासियतें

कितनी होगी कीमत? 

जियो के इस प्लान के तहत आप 1GB डेटा 5 बार तक लोन के तौर पर ले सकते हैं. 1GB डेटा की कीमत 11 रुपये है. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो जियो इसके लिए डेटा ऐड ऑन भी ऑफर करता है. जिसमें सबसे छोटा प्लान 11 रुपये का है. 11 रुपये में 1GB, 21 रुपये में 2GB , 51 रुपये में 6GB और 101 रुपये  में 12GB डेटा तुरंत अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ ले सकते हैं. इन ऐड ऑन के लिए आपको तुरंत पेमेंट करना पड़ता है.  

जरूरत के मुताबिक चुनें डेटा प्लान 

Jio डेटा की अलग अलग जरूरत के हिसाब से कई प्लान ऑफर करता है. कंपनी 1GB से लेकर 5GB रोजाना तक के प्लान ऑफर करता है. आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं. ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स के लिए 5GB और 3GB डेटा प्लान ले सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article