Tatkal Ticket New Rule: रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट कटाने का नियम बदला, देना होगा OTP... पूरी डिटेल अंदर पढ़ें

अब कोई भी यात्री काउंटर से तत्काल टिकट बुक करेगा, तो फॉर्म में दिए गए उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. सही ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट कंफर्म होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

OTP Based Tatkal Ticket Rule: इंडियन रेलवे ने अब ऑनलाइन तत्‍काल टिकट (Online Tatkal Ticket) के नियमों में बदलाव के बाद रिजर्वेशन काउंटर पर बनवाए जाने वाले तत्‍काल टिकट (Window Tatkal Ticket) के नियमों में भी बदलाव किया है. रेलवे अब टिकट काउंटरों (Rail Reservation Counter) पर भी ओटीपी आधारित तत्काल टिकट (OTP Based Tatkal TIcket) देने की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. तत्काल टिकट व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे ने ये बड़ा कदम उठाया है. अगले कुछ दिनों में ये नई व्‍यवस्‍था लागू होने की बात कही जा रही है.

बता दें कि 17 नवंबर 2025 से रेलवे ने काउंटर से तत्काल टिकट बुकिंग पर भी ओटीपी व्यवस्था का ट्रायल शुरू किया था, जो अब तक 52 ट्रेनों में लागू हो चुकी है. अब इसे पूरी तरह लागू करने की तैयारी है. 

कैसे काम करेगा ये सिस्टम?

अब कोई भी यात्री काउंटर से तत्काल टिकट बुक करेगा, तो फॉर्म में दिए गए उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. सही ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट कंफर्म होगा. रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अब रेलवे इसे सभी बाकी ट्रेनों में भी लागू करने जा रहा है. इससे तत्काल टिकटों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी और असली जरूरतमंद यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सकेगा. यह कदम रेलवे टिकटिंग को और पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है.'

ये भी पढ़ें: 1 मिनट में 1.5 लाख टिकट! बुलेट की रफ्तार से होगी बुकिंग, तत्‍काल टिकट की भी टेंशन नहीं

कई चरणों में लागू हुआ ओटीपी वाला नियम 

बता दें कि रेलवे ने पहले जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार आधारित वेरिफिकेशन शुरू किया था. इसके बाद अक्टूबर 2025 में ऑनलाइन सामान्य टिकटों के लिए पहले दिन की बुकिंग पर ओटीपी सिस्टम लागू किया गया. दोनों सिस्टम लोगों ने आसानी से अपनाए हैं, जिससे बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ी है.

28 अक्टूबर 2025 से, IRCTC पर सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच ट्रेन टिकट बुक (IRCTC Train Ticket Booking) करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) जरूरी कर दिया गया है. IRCTC के मुताबिक, यह नियम सिर्फ उसी टाइम स्लॉट में लागू होगा जब टिकट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. यानी सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, जो समय सबसे ज्यादा बुकिंग वाला होता है, उसी में सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर ही टिकट बुक कर सकेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chennai में तूफान का गहरा असर, भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात | Ditwah Cyclone | Hevy Rains | Floods