प्रॉविडेंट फंड (PF) सब्सक्राइबर 11 फीसदी घटे अगस्त में : सांख्यिकी मंत्रालय

आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक कुल मिलाकर 5,81,56,630 नए सब्सक्राइबर EPF योजना से जुड़े. जहां तक ESI का सवाल है, अगस्त, 2022 में इस योजना में कुल 14,62,145 नए कर्मचारियों और अंशदाताओं का जुड़ाव हुआ. वैसे, सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक ESI योजना में कुल 7,22,92,232 नए सब्सक्राइबर जुड़े.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अगस्त माह के दौरान कुल मिलाकर 9,86,850 व्यक्तियों ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में सब्सक्राइब किया है...
नई दिल्ली:

इस वर्ष अगस्त माह के दौरान कुल मिलाकर 9,86,850 व्यक्तियों ने कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) में सब्सक्राइब किया है, और यह संख्या इसी वर्ष के पिछले माह, यानी जुलाई की तुलना में 11 फीसदी कम है. यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों से हासिल हुई है.

अप्रैल, 2018 से ही मंत्रालय औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों से संबंधित सांख्यिकीय आंकड़े जारी करता आ रहा है, जिनमें सितंबर, 2017 के बाद के आंकड़े शामिल थे. इसके लिए मंत्रालय उन सब्सक्राइबरों की संख्या की जानकारी इस्तेमाल करता है, जिन्होंने तीन मुख्य योजनाओं - कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना, कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) - में सब्सक्राइब किया हो.

आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक कुल मिलाकर 5,81,56,630 नए सब्सक्राइबर EPF योजना से जुड़े. जहां तक ESI का सवाल है, अगस्त, 2022 में इस योजना में कुल 14,62,145 नए कर्मचारियों और अंशदाताओं का जुड़ाव हुआ. वैसे, सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक ESI योजना में कुल 7,22,92,232 नए सब्सक्राइबर जुड़े.

मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, NPS में अगस्त में जुड़ने वाले नए सब्सक्राइबरों की संख्या 65,543 रही, जबकि सितंबर, 2017 से अगस्त तक NPS से जुड़े नए सब्सक्राइबर 37,85,101 रहे.

मंत्रालय का कहना है, "मौजूदा रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में नियुक्तियों के स्तर पर विभिन्न पहलुओं से परिचित करवाती है तथा कुल मिलाकर नौकरियों का हिसाब नहीं देती है..." ऐसी अगली रिपोर्ट अब नवंबर 25, 2022 को जारी की जाएगी.

--- ये भी पढ़ें ---
* दीवाली पर मिले किस-किस तोहफे पर देना होगा इनकम टैक्स, जानें
* कैसे पाएं सस्ता होम लोन, जबकि बैंकों ने बढ़ा दी हैं ब्याज़ दरें
* नरेंद्र मोदी काल में डॉलर के मुकाबले 42% गिर चुका है रुपया

Advertisement

VIDEO: PM का 8 करोड़ किसानों को तोहफा

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?