PMMY: सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 41 करोड़ लाभार्थियों को दिया 23.2 लाख करोड़ रुपये का लोन

Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY) के अंतर्गत ऋणदाता संस्थाएं, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), सूक्ष्म-वित्तीय संस्थान (एमएफआई) और अन्य वित्तीय मध्यस्थों की तरफ से कर्ज दिए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अप्रैल, 2015 को MUDRA Yojana की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) के तहत पिठले आठ साल में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लगभग 40.82 करोड़ लाभार्थियों को अब तक 23.2 लाख करोड़ रुपये के कर्ज बांटे हैं. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इस योजना के आठ साल पीरे होने के मौके पर यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अप्रैल, 2015 को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्र के छोटे एवं सूक्ष्म-उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत बिना किसी सिक्योरिटी के माइक्रो-क्रेडिट की सुविधा दी जाती है.

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पीएमएमवाई (PMMY) के अंतर्गत ऋणदाता संस्थाएं (एमएलआई)- बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), सूक्ष्म-वित्तीय संस्थान (एमएफआई) और अन्य वित्तीय मध्यस्थों की तरफ से कर्ज दिए जाते हैं.

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मुद्रा योजना (MUDRA Yojana) की आठवीं वर्षगांठ पर कहा, “इस योजना आने के बाद से 24 मार्च, 2023 तक 40.82 लोन खातों के लिए लगभग 23.2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं. इनमें से लगभग 68 प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के और 51 प्रतिशत खाते अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के हैं. यह दिखाता है कि देश के नए उद्यमियों को लोन की आसान उपलब्धता ने इनोवेशन और प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि को बढ़ावा दिया है.

एमएसएमई के माध्यम से स्वदेशी को वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “एमएसएमई की वृद्धि ने ‘मेक इन इंडिया' में बड़ा योगदान किया है. उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू एमएसएमई घरेलू बाजारों और निर्यात, दोनों के लिए स्वदेशी उत्पादन में वृद्धि करते हैं.”

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?