PM KISAN Yojana : अगले कुछ दिनों में आ सकती है 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें पैसे आए या नहीं

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगली किस्त 1 जनवरी, 2022 को किसानों के खाते में क्रेडिट हो सकती है. किस्त आखिरकार कब तक आ जाएगी, इसपर अभी सरकार या किसी सरकारी ईकाई द्वारा अधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
PM Kisan Samman Nidhi Scheme : जनवरी में आ सकती है 10वीं किस्त. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पिछले साल 25 दिसंबर तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की एक किस्त किसानों के खाते में आ गई थी, ऐसे में इस साल भी किसान निधि के पात्र किसानों को अपनी किस्त मिलने की उम्मीद लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगली किस्त 1 जनवरी, 2022 को किसानों के खाते में क्रेडिट हो सकती है. किस्त आखिरकार कब तक आ जाएगी, इसपर अभी सरकार या किसी सरकारी ईकाई द्वारा अधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार राज्यों ने RFT साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक FTO जेनरेट नहीं किया गया है, जिसके बाद अकाउंट में पैसे आ जाते हैं.

बीते साल 25 दिसंबर को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आई थी. पीएम किसान सम्माम निधि योजना के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए थे, इसमें 9 करोड़ किसानों को फायदा मिला था. 

आप भी इस 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको ऑनलाइन जाकर स्टेटस चेक करना चाहिए. अगर किस्त आपके खाते में क्रेडिट नहीं होती है तो इस सूरत में आप ट्रोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. आपको स्टेटस कैसे चेक करना है और शिकायत करना चाहते हैं तो क्या करना है, इसकी पूरी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं. 

Advertisement
आपका नाम लिस्ट में शामिल न हो तो यहां करें कॉल

मान लीजिए कि अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा.  155261 और 011-24300606 इसके लिए हेल्पलाइन नंबर है. यहां कॉल कर आप शिकायत कर सकते हैं, आपकी शिकायत दर्ज करने के बाद समाधान किया जाता है.

Advertisement
ऐसे चेक कर सकते हैं स्‍टेटस
  • PM Kisan Yojna की ऑफिशियल वेबसाइट, https://pmkisan.gov.in पर जाना है.
  • यहां जाकर ‘Farmers Corner' के Option पर क्लिक करना है.
  • अब ‘Beneficiaries List' के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहां अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को चुनना है.
  • इसके बाद ‘Get Report' पर क्लिक कर देना है.

अब यहां आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी. लिस्ट में आपके खाते का स्टेटस मालूम हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article