PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, फटाफट निपटा लें यह जरूरी काम, वरना अटक सकता है आपका पैसा

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment 2023: अगर खबरों की मानें तो किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के पैसे होली (Holi 2023) से पहले यानी 24 फरवरी को आ सकते हैं. हालांकि, सरकर ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
PM Kisan 13th Installment Date: होली से पहले किसानों को सरकार की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है.
नई दिल्ली:

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment 2023: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद (Financial Help) लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाया जा रहा है.   24 फरवरी, 2019 को इस योजना की शुरुआत हुई थी. पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12वीं किस्त तक का फायदा मिल चुका है. वहीं, अब किसानों को 13वीं किस्त (13th Installment) का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस बीच खबर है कि होली से पहले किसानों (PM Kisan 13th Installment Date) को सरकार की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है.

इस दिन आ सकती है किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त 

अगर खबरों की मानें तो किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के पैसे होली (Holi 2023) से पहले यानी 24 फरवरी को आ सकते हैं. हालांकि, सरकर ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो जाएंगे. इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि 24 फरवरी को सरकार किसानों को अकाउंट में 13वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है.

ऐसे में अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी प्रक्रिया है उसे फटाफट निपटा लें. इससे जैसे ही सरकार की ओर से 13वीं किस्त जारी की जाएगी, वह बिना किसी रुकावट के आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा करने में चूक जाते हैं तो आपके किस्त के पैसे नहीं आएंगे.

Advertisement

13वीं किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य

दरअसल, इस योजना के अंतर्गत 13वीं किस्त को लेकर सरकार ने काफी पहले ही यह बात साफ कर दिया है कि अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसलिए अगर अभी तक आपके यह जरूरी काम नहीं किया है तो इसे बिना देरी किए आज ही निपटा लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं.

Advertisement

इस तरह घर बैठे करें ओटीपी बेस्ड  e-KYC 

पहले सरकार e-KYC के लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया था. हालांकि, किसान को राहत देते हुए e-KYC  प्रक्रिया अभी भी चालू है. अगर आपको ई-केवाईसी करवाना है तो इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं. वहीं, आप अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं.

Advertisement

किसान योजना के लाभार्थी के लिए ज़मीन की रजिस्ट्री करवाना जरूरी

इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी को 13वीं किस्त का लाभ पाने के लिए अपनी ज़मीन की रजिस्ट्री भी करवानी होगी. इस जरूरी काम को अगर आप अब तक किसी न किसी वजह से टालते आ रहे हैं तो इसे जितनी जल्दी हो सके पूरा करा लें.

Advertisement

कई बार इन वजहों से भी नहीं आती है किस्त

कई बार ऐसा होता है कि इस योजना के तहत योग्य किसानों के खाते में किसी वजह से पैसे नहीं आ पाते हैं. ऐसा तब होता है जब किसान रजिस्ट्रेशन करते समय बैंक अकाउंट या आधार नंबर गलत दर्ज कर देते हैं. अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो आप घबराए नहीं. 

इस तरह लिस्ट में अपना नाम चेक करें

किसान निधि की 13वीं किस्त का फायदा लेने के लिए आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले. इसके लिए सबसे पहले आप  पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद आपको  सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा. अब जैसे ही आप  सब्मिट करेंगे आपके स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अगर किस्त के पैसे अटक जाए तो करें यह काम

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत योग्य किसान हैं और आपके किस्त के पैसे अटक गए हैं तो पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल  ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर आप सीधे संपर्क करके अपनी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी  हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 या 1800115566 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां आपकी समस्या का निपटारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा,.

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च