PM Kisan 21st Installment: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, इनमें से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये रकम साल में तीन अलग-अलग किस्तों में जारी की जाती है. अब करोड़ों किसानों को इस योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के दिन यानी आज ही पीएम किसान योजना की अगली किस्त किसानों के खाते में पहुंच सकती है. अगर ऐसा वाकई होता है तो ये किसानों के लिए दिवाली का तोहफा होगा. आइए जानते हैं कि कैसे किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
दिवाली का तोहफा देंगे पीएम मोदी?
देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है. जिनके पास खुद की खेती वाली जमीन है, वो तमाम किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. हर बार पीएम मोदी खुद अपने हाथों से देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा ट्रांसफर करते हैं. इस बार भी किसानों को 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, माना जा रहा है कि पीएम मोदी दिवाली की शाम किसानों के खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर कर उन्हें दिवाली का तोहफा दे सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान योजना की किस्त आने वाली है, ऐसे में किसानों को अपना स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए. जिससे उन्हें ये पता चल जाए कि उनके खाते में पैसे आएंगे या फिर नहीं.
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा
- होमपेज पर आपको 'Know Your Status' का विकल्प नजर आएगा, इस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा और OTP दर्ज करें.
- यहां आप पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
8वें वेतन आयोग से तीन गुना बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी? जानें कब तक मिलेगी खुशखबरी
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं किया या फिर जो जिन्होंने गलत जानकारी भरी है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता नंबर और IFSC कोड दर्ज किया है, जिससे उनकी किस्त रुक जाती हैं. इसीलिए स्टेटस चेक करना जरूरी होता है.
ऐसे करें ई-केवाईसी
- सबसे पहले, PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर आपको Farmers Corner सेक्शन दिखाई देगा, इसमें eKYC पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और फिर Search पर क्लिक करें
- ऐसा करने के बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी और स्क्रीन पर इसकी जानकारी भी दिखेगी