आपके PAN Number में आपका नाम भी है शामिल - जानें, कैसे तय होता है यूनीक अल्फ़ा-न्यूमैरिक कॉम्बिनेशन

PAN Number, यानी पैन नंबर हमेशा 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है, जिसमें पहले पांच अक्षर अंग्रेज़ी भाषा के वर्ण होते हैं. उसके बाद चार अंक होते हैं, तथा अंतिम अक्षर फिर अंग्रेज़ी भाषा का वर्ण होता है. यानी कोई भी PAN Number कुछ इस तरह दिखता है - ABCPX1234Z

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PAN Number, यानी पैन नंबर हमेशा 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है...
नई दिल्ली:

हमारे देश भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद अहम दस्तावेज़ है, और उसके अलावा सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ में शुमार होता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाने वाला परमानेंट अकाउंट नंबर, यानी PAN Number, और पैन कार्ड. सभी लोगों को एक ही तर्ज पर जारी किया जाने वाला PAN नंबर 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है, जो कतई यूनीक होता है, यानी किन्हीं भी दो लोगों का PAN Number हरगिज़ एक जैसा नहीं हो सकता.

दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) किसी भी शख्स द्वारा किए गए टैक्स संबंधी लेनदेन और सभी प्रकार की सूचनाओं को PAN Number के साथ दर्ज करता है, ताकि टैक्स डिपार्टमेंट के लिए किसी भी शख्स की हर तरह की टैक्स संबंधी गतिविधियों को लिंक और ट्रैक करना संभव हो जाता है.

किसी भी शख्स की टैक्स-संबंधी गतिविधियों का डेटाबेस है PAN Number

मोटे तौर पर देखें, तो PAN Number प्रत्येक व्यक्ति के सभी व्यक्तिगत लेनदेन दर्ज करने के लिए डेटाबेस के तौर पर काम करता है, जिसमें सोर्स पर टैक्स कलेक्शन (TCS), सोर्स पर टैक्स डिडक्शन (TDS), इनकम टैक्स का भुगतान, इनकम टैक्स रिटर्न वगैरह शामिल होते हैं. मौटे तौर पर PAN Number ही टैक्स डिपार्टमेंट को किसी भी शख्स की टैक्स संबंधी हर गतिविधि का लेखाजोखा एक जगह जमा करने में सक्षम बनाता है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* UPS - 6 प्वाइंट में समझें, यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम की सभी खासियतें
* UPS Pension Calculator: कितनी बेसिक सैलरी पर UPS में कितनी बनेगी पेंशन
* Gratuity Calculator: ग्रेच्युटी क्या है, कैसे होती है कैलकुलेट - जानें सब कुछ

Advertisement

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट प्रत्येक करदाता, यानी टैक्सपेयर को आवेदन करने पर PAN कार्ड जारी करता है. भौतिक रूप से दिए गए PAN Card में एक्सक्लूसिव PAN Number के अलावा टैक्सपेयर का नाम, उसके पिता का नाम, जन्मतिथि, दस्तखत और तस्वीर दर्ज होती है.

Advertisement

हमेशा 10-अक्षर-अंक का कॉम्बिनेशन होता है PAN Number

PAN Number, यानी पैन नंबर हमेशा 10-अक्षर-अंक (Alpha-Numeric Number) का कॉम्बिनेशन होता है, जिसमें पहले पांच अक्षर अंग्रेज़ी भाषा के वर्ण होते हैं. उसके बाद चार अंक होते हैं, तथा अंतिम अक्षर फिर अंग्रेज़ी भाषा का वर्ण होता है. यानी कोई भी PAN Number कुछ इस तरह दिखता है - ABCPX1234Z

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* PAN Card और आधार में अलग-अलग है नाम, तो ऑनलाइन ऐसे करवाएं सही
* सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें - कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी
* इनकम टैक्स में बचाएं हज़ारों रुपये, जानें - कैसे कैलकुलेट करें HRA Exemption

PAN Number के किस अक्षर या अंक का क्या है अर्थ...?

अब समझें, यह कॉम्बिनेशन कैसे तैयार किया जाता है, और इसमें शामिल सभी 10 अक्षर-अंक कैसे तय होते हैं. PAN Number के पहले तीन अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला से सीरीज़ में लिए जाते हैं, जैसा उपर्लिखित उदाहरण में 'ABC' लिया गया है. यह तीन अक्षर 'AAA' से 'ZZZ' के बीच कुछ भी हो सकते हैं.

PAN Number का चौथा अक्षर टैक्सपेयर के स्टेटस को दर्शाता है. उपर्लिखित उदाहरण का चौथा अक्षर 'P' है, जो व्यक्तिगत करदाता (Individual Taxpayer) की निशानी है. इसके अलावा, PAN Number में चौथा अक्षर 'C' होने पर वह कंपनी की ओर इंगित करता है. इसी तरह, चौथा अक्षर 'H' होने पर अर्थ होता है कि टैक्सपेयर हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF) के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल किया करता है. बिल्कुल इसी तरह, PAN Number का चौथा अक्षर 'F' हो, तो टैक्सपेयर के फ़र्म होने का संकेत होता है.

करदाता के नाम से आता है PAN Number का पांचवां अक्षर

PAN Number का पांचवां अक्षर भी अंग्रेज़ी वर्णमाला का ही अक्षर होता है, लेकिन वह टैक्सपेयर के सरनेम, यानी जातिनाम या अंतिम नाम (Last Name) का पहला अक्षर ही होता है.

इसके बाद PAN Number में चार अंक लिखे रहते हैं, जो रैण्डम तरीके से '0001' '9999' के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है.

PAN Number का अंतिम अक्षर फिर अंग्रेज़ी भाषा का वर्ण होता है, जो रैण्डम तरीके से 'A' से 'Z' के बीच में से कुछ भी हो सकता है.

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: रोहित को 21, कुलदीप को 22 तोपों की सलामी, जीत के बाद बोले मनोज तिवारी