LIC पॉलिसी ली है तो जरूर लिंक करा लें PAN कार्ड, कैसे करना है- जानिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

अगर आप भी LIC के पॉलिसी धारक है तो आप जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पैन नंबर इससे ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं. यहां हम आपको इसका प्रोसेस बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
LIC-PAN Linking : LIC पॉलिसी से पैन लिंकिंग कराना जरूरी.
नई दिल्ली:

आपने अपने पैन कार्ड (PAN Number) को अपने आधार से लिंक करा लिया होगा. लेकिन अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के ग्राहक हैं और आपने कोई पॉलिसी ले रखी है तो आपको बता दें कि आपको अपनी LIC पॉलिसी को भी पैन के साथ लिंक करा लेना चाहिए. बीते दिनों इसे लेकर एलआईसी ने एक ट्वीट भी किया था. LIC ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने पैन को अपनी एलआईसी पॉलिसियों से अभी लिंक करें!' इसके साथ उन्होंने रजिस्ट्रेशन का एक डायरेक्ट लिंक https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration भी शेयर किया है. साथ ही पॉलिसी धारकों को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो उसके लिए पूरे प्रोसेस का एक वीडियो शेयर किया है. 

अगर आप भी LIC के पॉलिसी धारक हैं तो आप इसे जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं. यहां हम आपको इसकी प्रोसेस बताने जा रहे हैं:

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* रिटायरमेंट के बाद इस सरकारी पेंशन स्कीम में लगाएं पैसे, रिटर्न अच्छा होगा ही, 10 साल बाद मिल जाएगा पूरा पैसा
* LIC Pay Direct ऐप के जरिए मोबाइल से ऐसे भर सकते हैं LIC का प्रीमियम, देखें स्टेप-बाई-स्टेप गाइड

Advertisement

ऑनलाइन प्रोसेस

•एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन लिंक करने के लिए आपको पॉलिसी और पैन नंबर दोनों साथ में रखना होगा. ये भी जरूरी है कि जो मोबाइल नंबर आपकी पॉलिसी के साथ जुड़ा है वो एक्टिव हो क्योंकि एलआईसी आपको इस प्रोसेस में एक ओटीपी भेजेगा.
• सबसे पहले आपको https://licindia.in/ पर जाना होगा.
• एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'Online Service' पर जाना है.
• ऑनलाइन सर्विस सेक्शन में आपको 'Online PAN Registration' पर क्लिक करना होगा.
• क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंचेंगे.
• यहां आपको 'Proceed' पर क्लिक करना होगा.
• आपको यहां जन्मतिथि, लिंग, ईमेल आईडी, पैन, पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पॉलिसी नंबर भरना होगा.
• डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके कैप्चा दर्ज करना होगा.
• फिर आपको 'Get OTP' पर क्लिक करना होगा.
• ये OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा.
• आपको वेरीफाई यूजर डिटेल्स पेज पर अपना OTP दर्ज करना होगा.
• यदि आपका वेरिफिकेशन सक्सेसफुल होता है, तो आपको इसका एक्नॉलेजमेंट मिल जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation
Topics mentioned in this article