नए ITR e-फाइलिंग पोर्टल पर अपडेट कर लें अपनी इनकम टैक्स प्रोफाइल, ये है आसान तरीका

आईटीआर की ई-फाइलिंग साइट पर आपको कई सुविधाएं मिली हुई हैं. आप कई सारी डिटेल्स खुद अपडेट कर सकेंगे. आप अपना कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन, सर्टिफिकेट्स, PAN, TAN, ERI जैसी कई जानकारियों अपडेट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ITR e-filling portal पर आपको अपनी प्रोफाइल जल्द से जल्द अपडेट कर लेना चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस हफ्ते की शुरुआत में नया इनकम टैक्स रिटर्न पोर्टल लॉन्च किया था. नए आईटीआर पोर्टल को ई-फाइलिंग 2.0 (e-filing 2.0) नाम दिया गया है. इस नए पोर्टल के जरिए रिटर्न फाइल करने से लेकर रिटर्न का रिफंड पाने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी. यह वेबसाइट अब टैक्सपेयर्स के लिए उपलब्ध है. टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को अपने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) को दोबारा रजिस्टर करना होगा. वहीं आपको अपनी इनकम टैक्स प्रोफाइल भी अपडेट करनी होगी क्योंकि डिपार्टमेंट ने नई साइट पर आपकी डिटेल्स पुरानी साइट से ट्रांसफर नहीं की हैं.

हालांकि, इस नए पोर्टल पर आपको कई सुविधाएं मिली हुई हैं. आप कई सारी डिटेल्स खुद अपडेट कर सकेंगे, जिससे डेटा को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी, वहीं आईटीआर की प्री-फाइलिंग में भी आसानी हो जाएगी. आप अपना कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन, सर्टिफिकेट्स, PAN, TAN, ERI जैसी कई जानकारियां अपडेट कर सकते हैं.

ये डिटेल कर सकेंगे अपडेट

- आय के स्रोत की जानकारी.
- बैंक अकाउंट और डीमैट अकाउंट की जानकारी.
- डिजिटल सिग्नेचर अपडेट (विभाग ने कहा है कि आप नई वेबसाइट पर अपना डिजिटल सिग्नेचर जरूर सर्टिफिकेट जरूर अपडेट कर लें).
- कॉन्टैक्ट डिटेल (OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए).
- आपके नाम, जन्मदिन जैसी बेसिक निजी जानकारियां.

नंदन नीलेकणि ने ट्वीट का दिया जवाब, इनकम टैक्स की नई साइट में गड़बड़ियों पर भड़की थीं वित्त मंत्री

नए टैक्स पोर्टल पर ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, मेल आईडी

- सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं.
- इंडिविजुअल/HUF टैब पर क्लिक करें.
- यूजर आईडी में अपना PAN नंबर एंटर करें और फिर कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना सिक्योर मैसेज एक्सेस कन्फर्म करें.
- अपना पासवर्ड डालने के बाद कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें.
- लॉगिन होने के बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से अपडेट प्रोफाइल ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- पैन या आधार नंबर डालें.
- प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भरें.
- इसके बाद कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.

कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो ऑनलाइन कर सकेंगे ठीक, जान लीजिए प्रोसेस

ऐसे चेक करें कि आपका डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर्ड है या नहीं

आपका डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर्ड है या नहीं, यह चेक करने के लिए अपनी प्रोफाइल में जाकर रजिस्टर DSC ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आपका DSC रजिस्टर नहीं है या एक्सपायर्ड है तो CA/Company/ERI लॉगिन करने के बाद आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article