MahaKumbh 2025: अब महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज जाना होगा आसान, Air India शुरू करेगी डेली फ्लाइट्स, जानें टाइमिंग

Delhi to Prayagraj Flights: दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Delhi to Prayagraj Flights: एयर इंडिया के अलावा स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस भी प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रही हैं.
नई दिल्ली:

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के दौरान  हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट्स (New Delhi to Prayagraj Flights) शुरू करने का ऐलान किया है. यह कदम उन श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Mela 2025) में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं. एयर इंडिया ने 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस रूट पर नियमित उड़ानों की सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

दिल्ली-प्रयागराज के बीच हवाई यात्रा की बढ़ी डिमांड

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के कारण दिल्ली और प्रयागराज (Delhi to Prayagraj Flights) के बीच हवाई यात्रा की डिमांड बढ़ जाती है. एयर इंडिया अब यात्रियों को दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली (Flights between Delhi and Prayagraj) के बीच सुविधाजनक उड़ानों की सुविधा प्रदान करेगी. इससे यात्रा करने वालों को समय बचाने और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.

खास बात यह है कि एयर इंडिया इस रूट्स पर एकमात्र फुल सर्विस एयरलाइन होगी, जो यात्रियों को प्रीमियम और इकोनॉमी दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराएगी.

Advertisement

क्या होगा फ्लाइट शेड्यूल?

  • 25 जनवरी से 31 जनवरी तक: दिल्ली से फ्लाइट 14:10 बजे रवाना होकर 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी फ्लाइट 16:00 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • 1 फरवरी से 28 फरवरी तक: दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होकर 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी फ्लाइट 14:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

कहाँ से कर सकते हैं बुकिंग? 

दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से की जा सकती है. यात्रियों को फ्लाइट बुकिंग के लिए जल्द से जल्द इस चैनल्स का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि महाकुंभ के कारण यात्रा की भारी मांग हो सकती है.

Advertisement
महाकुंभ की तैयारी और बढ़ती यात्रा मांग महाकुंभ मेले के चलते प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी में भी भारी वृद्धि हुई है. अब यह शहर 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है. इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, "इस वर्ष महाकुंभ के दौरान फ्लाइट सर्विस तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है."

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए कई ऑप्शन

इसके अलावा, स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस भी प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रही हैं, जिससे यात्रा करने वालों को और भी विकल्प मिल रहे हैं. पिछले महीने स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ने वाली विशेष दैनिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी. ये सेवाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी.

Advertisement

महाकुंभ 2025 के दौरान दिल्ली-प्रयागराज के बीच एयर इंडिया की डेली फ्लाइट्स (Air India flights to Prayagraj) के शुरू होने से श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यदि आप इस धार्मिक समागम का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जल्दी से फ्लाइट बुकिंग करें और अपने यात्रा को आरामदायक बनाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वालों के लिए खास इंश्योरेंस प्लान, जान लें इसके फायदे 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Bill पर Kiren Rijiju का Congress पर कड़ा प्रहार किया | News Headquarter