अब IRCTC के साथ करिए समंदर की सैर, देश का पहला लग्ज़री क्रूज लाइनर हो रहा है शुरू, देखें डिटेल्स

IRCTC भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर 18 सितंबर से शुरू करने जा रहा है. फिलहाल इस क्रूज के जरिए पर्यटक केरल, गोवा, और लक्षद्वीप की यात्रा कर सकेंगे. अगले साल से श्रीलंका के लिए भी इसकी सेवा शुरू की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IRCTC Cruise Liner : IRCTC ला रहा है देश का पहला लग्ज़री क्रूज़ लाइनर.
नई दिल्ली:

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर (indigenous cruise liner) 18 सितंबर से शुरू करने जा रहा है. फिलहाल इस क्रूज के जरिए पर्यटक केरल, गोवा, और लक्षद्वीप की यात्रा कर सकेंगे. अगले साल से श्रीलंका के लिए भी इसकी सेवा शुरू की जाएगी. IRCTC ने देश में स्वदेशी लग्जरी क्रूज के प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruises) के साथ साझेदारी की है. क्रूज यात्रा के इच्छुक लोग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट करके इस इनीशिएटिव की जानकारी दी थी.

कॉर्डेलिया क्रूज के यात्रा कार्यक्रम

कॉर्डेलिया क्रूज के लोकप्रिय यात्रा कार्यक्रमों (tour itineraries) में शामिल हैं: मुंबई-गोवा-मुंबई,मुंबई-दीव-मुंबई, मुंबई-एट सी-मुंबई,कोच्चि-लक्षद्वीप-एट सी-मुंबई,और मुंबई-एट सी-लक्षद्वीप-एट सी-मुंबई. आईआरसीटीसी के बयान में कहा गया है, 'कॉर्डेलिया क्रूज पर यात्रा करते समय,कोई भी रेस्तरां, स्विमिंग पूल,बार, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया, जिमनेजियम जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकता है.'

- - ये भी पढ़ें - -
* रामभक्तों को रेलवे का तोहफा, भगवान राम के जीवन से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चलेगी डीलक्स AC ट्रेन
* 'भारत दर्शन ट्रेन' : IRCTC चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेन, कम पैसों में घूमें देश, जानें पैकेज की पूरी डीटेल

IRCTC पर क्रूज राइड कैसे बुक करें?

-www.irctctourism.com पर विजिट करें

-होम पेज पर 'क्रूज' पर क्लिक करें

-स्थान, प्रस्थान तिथि और प्रस्थान अवधि चुनें

-यात्रा कार्यक्रम और किराए के साथ क्रूज विवरण दिखाई देगा

-शेड्यूल देखने के लिए Itinerary Details पर क्लिक करें

IRCTC की ओर से दी जाने वाली क्रूज सेवाएं:

क्रूज वीकेंडर

प्रस्थान: मुंबई

अवधि: 5 रातें और 6 दिन

प्रस्थान तिथि: 20 सितंबर

पैकेज: 23467 रुपये से शुरू

केरला डिलाइट

प्रस्थान: मुंबई

अवधि: 2 रातें और 3 दिन

प्रस्थान तिथि: 20 सितंबर

पैकेज: 19898 रुपये से शुरू

सनडाउनर टू गोवा

प्रस्थान: मुंबई

अवधि: 2 रातें और 3 दिन

प्रस्थान तिथि: 25 सितंबर

पैकेज: 23467 रुपये से शुरू

क्रूज टू लक्षद्वीप

प्रस्थान: मुंबई

अवधि: 5 रातें और 6 दिन

प्रस्थान तिथि: 27 सितंबर

पैकेज: 49745 रुपये से शुरू

अगले साल से श्रीलंका की यात्रा कर सकेंगे पर्यटक

कॉर्डेलिया क्रूज अपने पहले चरण में मुंबई बेस से पैसेंजर्स को इंडियन डेस्टिनेशन्स (भारतीय गंतव्यों) की यात्रा करवाएगा. अगले साल सितंबर से जो पर्यटक क्रूज के जरिए श्रीलंका जाना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी के जरिए अपना टिकट बुक करा सकेंगे. इसके लिए मई 2022 में क्रूज को चेन्नई में शिफ्ट कर दिया जाएगा और श्रीलंका में कोलंबो, गाले, त्रिंकोमाली और जाफना जैसे गंतव्यों के लिए रवाना किया जाएगा.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन

यात्रा के दौरान, कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. क्रू मेंबर्स को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया गया है. क्रूज पर हर घंटे सैनिटाइजेशन होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सभी को पालन करना होगा. भारत में लग्जरी क्रूज के अलावा, आईआरसीटीसी सभी प्रमुख इंटरनेशनल क्रूज लाइनरों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है. जैसे ही कोविड-19 की स्थिति सामान्य होगी और इंटरनेशनल क्रूज अपना संचालन शुरू करेंगे, आईआरसीटीसी अपने वेब पोर्टल पर उनकी बुकिंग प्रदान करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article