इंस्टैंट लोन ऐप्स के चक्कर में न फंसें, इन टिप्स के साथ रखें अपना पैसा सेफ; SBI ने किया आगाह

बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'कृपया संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या बैंक या वित्तीय कंपनी के तौर पर अपनी पहचान देने वाले के साथ जानकारी शेयर करने से बचें'. साइबर अपराधों की रिपोर्ट- https://cybercrime.gov.in पर जाकर करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SBI ने इंस्टैंट लोन ऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड से कस्टमर्स को किया सावधान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

मोबाइल ऐप्स और डिजिटल बैंकिंग ने ग्राहकों के लिए ढेरों सुविधाएं ला दी हैं, लेकिन वहीं इसकी वजह से वित्तीय धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं. इंस्टैंट लोन देने वाले ऐप्स भी कुछ ऐसे ही सिरदर्द हैं. कुछ ऐप्स इंस्टेंट लोन देने का झांसा देकर लोगों को गुमराह करते हैं और फिर ग्राहक धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे ही धोखेबाजों से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने उन्हें आगाह किया है. बैंक की ओर से ट्वीट कर ग्राहकों को फ्रॉड्स से सावधान रहने के लिए कहा गया है.

SBI ने ग्राहकों को ऐसे इंस्टेंट लोन ऐप्स के जरिए होने वाले फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'कृपया संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या बैंक या वित्तीय कंपनी के तौर पर अपनी पहचान देने वाले के साथ जानकारी शेयर करने से बचें'. साइबर अपराधों की रिपोर्ट - https://cybercrime.gov.in पर जाकर करें.


SBI की अपने ग्राहकों को सलाह

  • किसी भी इंस्टेंट लोन App को डाउनलोड करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी जरूर चेक करें.
  • संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें.
  • अनऑथराइज्ड Apps को यूज करने से बचें, ये आपका डाटा चोरी कर सकते हैं.
  • मोबाइल में App डाउनलोड करने के बाद अपने परमिशन सेटिंग को ठीक तरह से चेक करें. इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी.
  • लोन देने का दावा करने वाला किसी भी संदिग्ध ऐप की शिकायत अपने स्थानीय थाने में करें.
  • किसी भी वित्तीय आवश्यकता के लिए एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

SBI दे रहा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन SBI की ओर से इसके कस्टमर्स को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा दी जा रही है, जिसमें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से लोन पा सकते हैं. SBI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "खुशियां सिर्फ 4 क्लिक्स दूर! एसबीआई के साथ प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पाएं और YONO App/ Online SBI के माध्यम से तत्काल क्रेडिट पाएं."

अब ऐसे वक्त में जब हम डिजिटल बैंकिंग पर निर्भर रहते हैं, तो ऐसी जानकारी भी रखना जरूरी है. बस ऐसे कुछ टिप्स के सहारे आप वित्तीय तौर पर सुरक्षित रह सकते हैं.

Advertisement

Video : ऑनलाइन वर्ल्ड में युवाओं को सुरक्षित रखने में मदद के लिए अभिभावकों को सशक्त बनाना

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के बीकानेर हाउस की संपत्ति होगी कुर्क, जानें वजह
Topics mentioned in this article