रेलवे का लगेज रूल: क्या आप जानते हैं, ट्रेन में फ्री सामान ले जाने की है लिमिट, लागू हैं एयरपोर्ट जैसे नियम

Indian Railways Luggage Rules: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए लगेज नियम बनाए हुए हैं, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Railway New Rules 2025: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए लगेज नियमों को सख्ती से लागू करने की तैयारी की है.
नई दिल्ली:

अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल रेलवे में भी यात्रियों के बैग और लगेज पर वैसे ही नियम (Indian Railways Luggage Rules) लागू हैं जैसे एयरपोर्ट पर होते हैं. हालांकि यात्रियों को इनके बारे में कम ही पता होता है.आज इस खबर में आपको लगेज को लेकर रेलवे के नियमों के बारे में बताते हैं.

रेलवे का लगेज रूल

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए लगेज नियम बनाए हुए हैं, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

नियम के तहत, फ्री सामान ले जाने की लिमिट कोच के हिसाब से अलग-अलग

  • फर्स्ट एसी क्लास के यात्री 70 किलो तक का सामान मुफ्त ले जा सकेंगे.
  • सेकंड एसी क्लास में यह लिमिट 50 किलो होगी.
  • थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रियों को 40 किलो तक सामान की छूट होगी.
  • जनरल क्लास में यात्रा करने वालों को 30 किलो तक फ्री सामान ले जाने की अनुमति होगी.

इसके अलावा, हर यात्री को 10 किलो तक अतिरिक्त सामान की छूट भी मिलती है. लेकिन अगर इससे ज्यादा वजन पाया गया तो सामान को पार्सल के तौर पर बुक कराना होगा.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह नियम यात्रियों पर बोझ नहीं बल्कि उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी है. अक्सर बिना बुकिंग का ज्यादा सामान ले जाने से कोच में भीड़ और दिक्कत बढ़ती है, वहीं सुरक्षा का भी खतरा रहता है.

ऐसे में अगली बार जब आप ट्रेन से सफर करने निकलें, तो यह जरूर ध्यान रखें कि आपका लगेज तय सीमा से ज्यादा न हो, वरना सफर के दौरान कई समस्या का सामना आपको करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-  IRCTC का धमाकेदार Round Trip Package, छठ-दीवाली के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग करने पर पाएं 20% डिस्काउंट!

Featured Video Of The Day
Football World Cup 2030 की तैयारी और 3 मौतें: Morocco की सड़कों पर क्यों उतरी Gen Z? | Explainer