अगर आप ट्रेन यात्रा के लिए टिकट बुक (Train Ticket Booking) करते समय पेमेंट फेल होने, देर से बुकिंग कंफर्म होने या कैंसिलेशन के बाद रिफंड में देरी जैसी परेशानियों का सामना करते हैं, तो IRCTC eWallet आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आईआरसीटीसी की इस खास सर्विस के जरिए आप बिना किसी पेमेंट गेटवे चार्ज के फटाफट टिकट बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि ईवॉलेट के जरिए बुकिंग करते समय कोई अप्रूवल साइकिल नहीं होती, जिससे अन्य पेमेंट ऑप्शंस की तुलना में यह प्रोसेस काफी फास्ट हो जाती है.
इसके अलावा, टिकट कैंसिल होने की स्थिति में रिफंड भी सीधे IRCTC eWallet में ही क्रेडिट हो जाता है, जबकि आपको अन्य पेमेंट मोड्स में लंबा इंतजार करना पड़ता है.
IRCTC eWallet के फायदे
- IRCTC eWallet का इस्तेमाल करने पर आपको एक्सट्रा पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं देना पड़ता.
- अप्रूवल साइकिल हटने के कारण अन्य पेमेंट मोड्स की तुलना में टिकट बुकिंग तेजी से पूरी होती है.
- अगर आपका टिकट कैंसिल हो जाता है तो रिफंड सीधे ईवॉलेट में आ जाता है, जिससे आपको इंतजार नहीं करना पड़ता.
- इसे आप बैंक अकाउंट, भीम यूपीआई, पेटीएम, अमेजन पे, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से रिचार्ज या टॉपअप कर सकते हैं.
- ईवॉलेट के माध्यम से लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल केवल IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर ही किया जा सकता है.
IRCTC eWallet से टिकट बुक कैसे करें?
अगर आप IRCTC eWallet के जरिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- अगर आप पहली बार eWallet का उपयोग कर रहे हैं, तो "IRCTC Exclusive" सेक्शन में जाएं और "eWallet" विकल्प को चुनें.
- इसके बाद, अपना IRCTC ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अगर आपका पैन और आधार पहले से वेरिफाइड है, तो आपको दोबारा वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.
- लॉगिन के बाद, "eWallet" टैब पर क्लिक करें, जहां आपको टॉपअप का ऑप्शन मिलेगा.
- भीम यूपीआई, पेटीएम, अमेजन पे, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹10,000 तक का बैलेंस ऐड करें.
- अब आप बिना किसी देरी के अपने ईवॉलेट बैलेंस का उपयोग करके टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC eWallet क्यों है फायदेमंद?
IRCTC eWallet न केवल तेज और सुविधाजनक टिकट बुकिंग की पेशकश करता है, बल्कि इससे आप तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान भी लाभ उठा सकते हैं. अन्य पेमेंट मोड्स में अप्रूवल प्रक्रिया के कारण कई बार कंफर्म टिकट मिलने में देरी हो जाती है, लेकिन eWallet से यह दिक्कत नहीं होती.
अगर आप नियमित रूप से ट्रेन यात्रा करते हैं, तो IRCTC eWallet आपकी बुकिंग प्रक्रिया को आसान बना सकता है. इसके जरिए आप बार बार पेमेंट डिटेल्स दर्ज करने के झंझट से बच सकते हैं और अपने टिकट को ज्यादा फास्ट और सेफ तरीके से बुक कर सकते हैं. आप भी IRCTC eWallet का फायदा उठा कर बिना किसी झंझट के फटाफट ट्रेन टिकट बुक सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रेलवे के UTS App से ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान, जानिए क्या है इस्तेमाल करने का तरीका
ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के इतने घंटे बाद हो जाता है बेकार, फिर सफर किया तो लगेगा जुर्माना
Train Ticket Booking: IRCTC से टिकट बुक करने में हो रही परेशानी? इन आसान तरीकों से करें बुकिंग