Insurance Policy: इस स्कीम के जरिये सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा, जानें कैसे उठाएं लाभ

Post Office Accidental Insurance Policy: पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) की ओर से दो तरह की पॉलिसी ऑफर की जा रही है. जिसमें आपको सिर्फ 299 और 399 रुपये में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Post Office Insurance Policy: भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों के लिए एक खास इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आई है.
नई दिल्ली:

Post Office Insurance Policy: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में आए दिन कई सारी दुर्घटनाएं देखने के मिलती हैं. इन दुर्घटनाओं से अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को दुर्घटना बीमा यानी एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी (Accidental Insurance Policy) लेनी चाहिए. इस स्कीम में दुर्घटना के समय न सिर्फ आपके इलाज के लिए आर्थिक मदद दी जाती है, बल्कि अगर किसी दुर्घटना में पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को भी इस बीमा का लाभ दिया जाता है. कई सारी कंपनियों अलग-अलग तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर कर रही हैं. लेकिन भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) अपने ग्राहकों के लिए एक खास इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आई है.

डाक विभाग ने दुर्घटना सुरक्षा योजना (Accident Protection Plan) को ग्रुप एक्सीडंट गार्ड पॉलिसी के नाम से अपने ग्राहकों के लिए यह योजना शुरू की है. इस पॉलिसी में आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं इसके बार में...

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अकाउंटहोल्डर्स को मिलेगा लाभ

पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) की ओर से दो तरह की पॉलिसी ऑफर की जा रही है. जिसमें आपको सिर्फ 299 और 399 रुपये में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है. इस योजना का लाभ सिर्फ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अकाउंटहोल्डर्स को मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर आप यह बीमा पॉलिसी करवाना चाहते हैं तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना पड़ेगा.

Advertisement

पॉलिसीधारक की मृत्यु पर 10 लाख रुपये का कवरेज

इस पॉलिसी के तहत अगर कोई पॉलिसीधारक दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज करवाने के लिए खर्चे दिए जाते हैं. इस बीच अगर दुर्घटना में पॉलिसीधारक की मृत्यु  हो जाती है तो पॉलिसीधारक के परिवार और बच्चों के जीवन-यापन के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है.

Advertisement

399 रुपये की बीमा पॉलिसी के फायदे

इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी के अनुसार आपको सालाना आधार पर 399 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अकाउंटहोल्डर्स जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है, वह इस बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसीधारक के दुर्घटना के समय आंशिक दिव्यांगता, पूर्ण दिव्यांगता या दुर्घटनावश अंग विच्छेद या  पैरालिसिस होने की स्थिति में 10 लाख का बीमा कवरेज दिया जाता है. इसमें इलाज के लिए खर्च आइपीडी 60 हजार तक और  दुर्घटना चिकित्सा खर्च ओपीडी 30 हजार तक (नियत या वास्तविक दावा, जो भी कम हो) दिया जाता है.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान 10 दिनों तक पॉलिसीधारक को दैनिक नकद या डेली कैश प्रतिदिन एक हजार रुपये दिया जाता है. इसके साथ ही परिवार के लोगों के अस्पताल आने-जाने के लिए परिवहन संबंधी 25 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसमें दुर्घटना के बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर पॉलिसीधारक के परिवार को 10 लाख रुपये का कवरेज दिया जाता है. वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु पर उसके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को पांच हजार या वास्तविक खर्च के लिए पैसे दिए जाते हैं.

Advertisement

इसके अलावा इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके बच्चों को शिक्षा लाभ भी दिया जाता है. इसके तहत पॉलिसीधारक के अधिकतम दो बच्चों को पढ़ाई के लिए पॉलिसी का 10 फीसदी या एक लाख (जो भी कम हो) मिलेगा.

299 रुपये की बीमा पॉलिसी के फायदे

299 रुपये के दुर्घटना बीमा पॉलिसी में भी वो सभी लाभ दिए जाते हैं जो 399 रुपये की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) में मिलते हैं. लेकिन 299 रुपये में मृतक पॉलिसीधारक के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा लाभ नहीं दिया जाता है. इन दोनों पॉलिसी में सिर्फ यही एक बड़ा अंतर है.

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब