Income Tax Refund: आप भी कर रहे हैं आईटीआर रिफंड का इंतजार? तो लग सकता है एक साल का झटका!

Income Tax Refund: जानकारों का कहना है कि जिन मामलों में कानूनी विवाद या समस्या ज्यादा बड़ी है, तो उन्हें सुलझाने में विभाग को महीनों लग सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Income Tax Refund: अगर आप इस उम्मीद में बैठे हैं कि आपका इनकम टैक्स रिफंड जल्द ही आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा, तो थोड़ा संभल जाइए. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हजारों टैक्सपेयर्स को अपने रिफंड के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और यह इंतजार अगले साल तक खिंच सकता है.

आखिर क्यों अटका है आपका पैसा?

आमतौर पर टैक्स रिफंड कुछ हफ्तों में आ जाता है, लेकिन इस बार पेंच फंस गया है. इसकी अहम वजह पिछले साल का बकाया और डेटा मिसमैच बताई जा रही है. इनकम टैक्स विभाग पिछले सालों के पुराने टैक्स बकाया को मौजूदा रिफंड के साथ एडजस्ट कर रहा है. इसके अलावा विभाग बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स को सेक्शन 245(1) के तहत नोटिस भेज रहा है, जब तक आप इन नोटिस का जवाब नहीं देते, आपका रिफंड होल्ड पर रहेगा. वहीं, तीसरी बड़ी वजह है कि कई मामलों में टैक्सपेयर्स और डिपार्टमेंट के डेटा में अंतर पाया गया है, जिसकी स्क्रूटनी में काफी टाइम लग रहा है.

क्या आपको भी करना होगा 2027 का इंतजार?

जानकारों का कहना है कि जिन मामलों में कानूनी विवाद या समस्या ज्यादा बड़ी है, तो उन्हें सुलझाने में विभाग को महीनों लग सकते हैं. ऐसे में, अगर आपकी फाइल में कोई गड़बड़ी है, तो हो सकता है कि आपका रिफंड अगले फाइनेंशियल ईयर में ही क्लियर हो पाए.

रिफंड जल्दी पाने के लिए क्या करें?

अगर आप नहीं चाहते कि आपका पैसा अटका रहे, तो जल्द 3 काम करें. पहला, अपना लॉगिन करके पेंडिंग एक्शन में जाकर देखें कि कोई नोटिस तो नहीं आया है. दूसरा, अगर सेक्शन 245 के तहत कोई नोटिस दिख रहा है, तो उस पर अपना उत्तर जल्द दें. आखिर में तीसरा, ये पक्का करें कि आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेटेड है, जिससे पैसा आते ही सीधे खाते में पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Budget 2026: इनकम टैक्स में बड़े बदलाव की तैयारी! क्या सरकार लाएगी 25% का नया टैक्स स्लैब? मिडिल क्लास को राहत देने के लिए इंडस्ट्री ने रखा बड़ा प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- Budget 2026: वित्त मंत्री के पिटारे से क्या-क्या चाहते हैं टैक्सपेयर्स? ये हैं 5 बड़ी उम्मीदें, क्या मिडिल क्लास की खुलेगी किस्मत?

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में फिर Yogi VS Akhilesh, Bulldozer Action पर मचा बवाल! 'टूटे घर जोड़ने वाला बुलडोजर कहाँ?' UP