अब गलत ITR रिफंड का दावा करने वालों पर कसेगा शिकंजा, आयकर विभाग जारी कर सकता है नोटिस

आयकर विभाग फर्जी दावों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो हमेशा ईमानदारी से टैक्स भरें. टैक्स रिटर्न भरते समय सही जानकारी दें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ITR Refund Claims: गलत तरीके से रिफंड लेने की कोशिश करना कानूनन अपराध है.
नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने फर्जी तरीके से आयकर रिफंड लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने देश भर के कई लोगों को नोटिस जारी किए हैं जिन्होंने गलत तरीके से आयकर रिफंड का दावा किया है.आयकर विभाग को लग रहा है कि कई लोग फर्जी तरीकों से आयकर रिफंड लेने की कोशिश कर रहे हैं.विभाग को विशेष रूप से उन लोगों पर शक है जो बड़े पैमाने पर रिफंड लेने का वादा करते हैं.

ये लोग अक्सर फर्जी खर्च, विकलांगता या मेडिकल दावे दिखाकर रिफंड लेने की कोशिश करते हैं.इसलिए आयकर विभाग इन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है. यह कार्रवाई इसलिए भी की जा रही है क्योंकि फर्जी दावों से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है.

कौन हैं आयकर विभाग के निशाने पर?

करदाता: जिन लोगों ने गलत तरीके से रिफंड का दावा किया है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट: जो लोग करदाताओं को गलत सलाह देकर फर्जी दावे करने में मदद करते हैं.
एजेंसियां: जो कंपनियां बड़े रिफंड का झांसा देकर लोगों को धोखा देती हैं.

दोषी पाए जाने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

इस कार्रवाई के तहत विभाग उन लोगों को नोटिस जारी कर रहा है जिन्होंने गलत दावे किए हैं.विभाग इन दावों की बारीकी से जांच कर रहा है और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई पूरे देश में चल रही है. वहीं, गुरुग्राम, गाजियाबाद, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में इस तरह के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.

आयकर विभाग की कार्रवाई से कैसे बचे?

आयकर विभाग फर्जी दावों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो हमेशा ईमानदारी से टैक्स दें.टैक्स रिटर्न भरते समय सही जानकारी दें. अगर आपको टैक्स फाइ करते समय कोई समस्या आए तो  अधिक जानकारी के लिए किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करें.

बता दें कि गलत तरीके से रिफंड लेने की कोशिश करना कानूनन अपराध है. ईमानदारी से टैक्स देना हर नागरिक का कर्तव्य है.अगर आपको इस बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  ITR Filing 2024: इनकम टैक्स फाइल करने की डेडलाइन 15 नवंबर तक बढ़ी, जानें किन टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत

ITR Refund Delayed: अब तक Income Tax Refund नहीं आया? आपको तुरंत कर लेना चाहिए ये काम

ITR processing के पहले या बाद टैक्सपेयर्स को मिल सकते हैं ये 8 तरह के नोटिस, क्या आपको मिला कोई?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान