EPFO अकाउंट में बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट नहीं किया तो अटक जाएंगे कई काम, जानें कैसे करते हैं

EPFO Account : हर महीने आपकी सैलरी कटने वाला पीएफ इस अकाउंट में जमा होता है और हर साल सालाना तौर पर आपको इसपर सरकार की ओर से ब्याज मिलता है, जो आपके अकाउंट में आता है. ऐसे में आपका ईपीएफ डॉक्यूमेंट बिल्कुल अपडेट रहना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
EPFO Account : EPF अकाउंट में बैंक अकाउंट की डिटेल्स अपडेट कराना जरूरी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

एम्पलॉईज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की और से चलाए जाने वाले एम्पलॉई प्रॉविडेंट फंड (EPF) आपका रिटायरमेंट फंड का अहम सोर्स होता है. हर महीने आपकी सैलरी कटने वाला पीएफ इस अकाउंट में जमा होता है और हर साल सालाना तौर पर आपको इसपर सरकार की ओर से ब्याज मिलता है, जो आपके अकाउंट में आता है. ऐसे में आपका ईपीएफ डॉक्यूमेंट बिल्कुल अपडेट रहना जरूरी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अच्छी बात है कि EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है. इनमें से एक सुविधा EPFO अकाउंट में बैंक अकाउंट का ऑनलाइन अपडेशन है.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अकाउंट होल्डर्स के पास एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए. ऐसे में हम आपको यहां बैंक डिटेल अपडेट करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बच्चों के लिए भी खोल सकते हैं PPF अकाउंट, टैक्स पर मिलेगी छूट और बच्चे के भविष्य के लिए होगी लाखों की बचत

Advertisement
EPFO बैंक अकाउंट बदलने का प्रोसेस:

स्टेप 1: EPFO के ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल epfo.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करें.
स्टेप 3: मेनू पर जाएं और 'मैनज' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'केवाईसी' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब, नए पेज पर 'बैंक' ऑप्शन चुनें.
स्टेप 6: EPFO बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड भरने का ऑप्शन आपको यहां मिलेगा.
स्टेप 7: आवश्यक जानकारी भरें और सेव बटन पर क्लिक करें.

Advertisement
बैंक डिटेल का प्रूफ अपने एंप्लॉयर को देना होगा

इसके बाद आपको नई बैंक डिटेल के अप्रूवल के लिए बैंक डिटेल का प्रूफ अपने एंप्लॉयर को देना होगा. एम्प्लॉयर के अप्रूवल के बाद आपकी बैंक डिटेल अपडेट हो जाएगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको इसका एक मैसेज भी मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन कराना है जरूरी, घर बैठे ऐसे बना सकते हैं नॉमिनी, देखें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

Advertisement
ऑनलाइन पता कर सकते हैं UAN नंबर

यहां हम आपको ये भी बता दें कि अगर आपको अपना UAN नंबर नहीं पता है तो EPFO के पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/) पर मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी भरकर आप अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं.

अंब्रेला के रूप में काम करता है UAN

UAN विभिन्न एम्प्लॉयर्स की ओर से एक व्यक्ति को आवंटित कई मेंबर आईडी के लिए एक अंब्रेला के रूप में काम करता है. UAN के जरिए एक मेंबर को आवंटित कई अलग-अलग आईडी को लिंक किया जाता है. ऐसे में अकाउंट होल्डर को अपनी सभी मेंबर आईडी की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article