वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को ऐसे हमेशा रखें पास, Google Pay ऐप पर आसानी से करें सेव, जानें तरीका

Google Passes API के जरिए लोग आसानी से लॉयल्टी कार्ड्स, डिजिटल टिकट अपने गूगल पे (Google Pay) अकाउंट पर सेव कर सकते हैं. अब गूगल ने अपनी इस सर्विस को अपडेट किया है. आप आसानी से Covid 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऐंड्रॉयड डिवाइस पर सेव कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को ऐसे हमेशा रखें पास, Google Pay ऐप पर आसानी से करें सेव, जानें तरीका
Google Pay पर सेव कर सकते हैं अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में भयंकर तबाही मचाई थी. इसके बाद सरकार ने देशभर में Covid-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का काम तेज कर दिया है. देश में अब तक 22.2 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है, वहीं 5 फीसदी से ज्यादा लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद आपको एक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) भी मिलता है जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप इसे संभालकर रखें. 

सफर के दौरान या कुछ सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में हर वक्त सर्टिफिकेट ऑनलाइन एक्सेस करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अच्छी बात है कि आप सर्टिफिकेट डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay ऐप पर भी स्टोर कर सकते हैं, जिससे कि आप जरूरत पड़ने पर सर्टिफिकेट ऐप में ही एक्सेस कर सकेंगे.

Google Passes API के जरिए लोग आसानी से लॉयल्टी कार्ड्स, डिजिटल टिकट अपने गूगल पे (Google Pay) अकाउंट पर सेव कर सकते हैं. अब गूगल ने अपनी इस सर्विस को अपडेट किया है. जिसके बाद आप आसानी से Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और टेस्ट कार्ड्स ऐंड्रॉयड डिवाइस पर सेव कर सकते हैं.

Advertisement

Jio Emergency Data Loan Plan : डेटा खत्म हो गया तो झट से कर लें रिचार्ज, पैसे बाद में दें, जानें डिटेल्स

Advertisement

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके जो स्मार्टफोन हो वह कम से कम Android 5.0 पर या उससे लेटेस्ट वर्जन पर रन करता हो. सरकारी एजेंसी, हेल्थ केयर प्रोवाइडर, पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज को गूगल पास API का इस्तेमाल करना होगा जिससे यूजर्स को वैक्सीनेशन और टेस्ट का डिजिटल सर्टिफिकेट मिल सके.

Advertisement

इसके बाद आप जब अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर की वेबसाइट पर डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपको 'सेव टु फोन' का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको सेव करने के लिए Chrome और Google Pay जैसे दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप गूगल पे ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं. Settings > Google > Account services > Google Pay पाथ पर आप कभी भी अपना सेव किया हुआ सर्टिफिकेट एक्सेस कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, अब तक 10 आतंकियों के घर किए ध्वस्त | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article