एचडीएफसी, इंडिया ओवरसीज बैंक ने कर्ज के लिये ब्याज दरें बढ़ाईं

एचडीएफसी की नई दरें 7 जनवरी से और आईओबी की 10 जनवरी से प्रभाव में आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एचडीएफसी बैंक के लोन होंगे महंगे.
मुंबई:

एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) और इंडिया ओवरसीज बैंक (IOB आईओबी) ने सीमांत लागत पर दिए जाने वाले ऋण (एमसीएलआर MCLR) के तहत अपनी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की वृद्धि की. एचडीएफसी की नई दरें 7 जनवरी से और आईओबी की 10 जनवरी से प्रभाव में आई हैं.

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक दिन की एमसीएलआर दर 8.30 फीसदी से बढ़कर अब 8.50 फीसदी, एक महीने की एमसीएलआर पहले की 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गई. वहीं एक साल की एमसीएलआर में 0.25 फीसदी की वृद्धि करके इसे 8.85 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 8.60 फीसदी थी.

दो वर्ष की अवधि वाली एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी, तीन वर्ष वाली एमसीएलआर 8.80 फीसदी से बढ़कर अब 9.05 फीसदी हो जाएगी.

आईओबी ने भी विभिन्न अवधि की एमसीएलआर दर बढ़ाई है. बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसकी दरें पहले की 7.70 फीसदी से बढ़कर अब 8.45 फीसदी हो गईं है.

Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा