Gold Price Today: आज सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा? खरीदारी से पहले फटाफट चेक कर लें रेट

Gold Silver Price in India Today on 27 December 2024: मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,740 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 71,260 रुपये पर बिक रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Silver Rate Today 27 December 2024 : दिल्ली में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 77,890 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71,410 रुपये है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों (Gold Price in India) में आज यानी 27 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों (Silver Prices) में भी बढ़त देखने को मिल रही है. अगर आप सोने (Gold Price Today in India) या फिर चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो इससे पहले यह पता कर लें कि आज सोना और चांदी किस भाव पर मिल रहा है.आइए जानते हैं कि आज सोने का लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) क्या है .देश में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड  (Gold Rate Today 22 and 24 Carat) किस भाव पर बिक रहा है.

देश को अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी का रेट

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 77,890 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71,410 रुपये हैं. मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,740 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 71,260 रुपये पर बिक रहा है.

वहीं, मुंबई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 91,700 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में चांदी महंगी है, कीमत 99,100 रुपये है, जबकि दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में यह 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Advertisement

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate Today) 

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के रेट (Today Gold Rate) में फिर तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर  सोना 76928 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद 12 बजकर 45 मिनट के करीब फरवरी डिलीवरी वाला सोना (Latest Gold Rate In India) 0.34 प्रतिशत या 258 रुपये की तेजी के साथ 77085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 89815 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद मार्च की डिलीवरी वाले चांदी की कीमत (Today Silver Rate) 1.59 प्रतिशत या 530 रुपये बढ़कर 89815 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई .

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी हुआ सस्ता

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना (Spot Gold) 0.2 प्रतिशत गिरकर 2,630.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हाजिर चांदी (Spot silver) भी 0.2 प्रतिशत गिरकर 29.75 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.1 प्रतिशत बढ़कर 936.85 डॉलर हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में आंदोलनकारी छात्रों ने कोचिंग संचालकों से बनाई दूरी | Khan Sir