Gold Price Today: देश भर में फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, खरीदारी से पहले जानें आज क्या है रेट

Gold-Silver Price Today 16 May 2024: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 0.16% यानी 119 रुपये की बढ़त के साथ 73221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Silver Rate In India Today: आज 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड के दाम 600 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today : देश भर में गुरुवार, 16 मई को में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. आज 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड के दाम 600 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं. इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी तेजी आई है.ऐसे में  सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

दिल्ली में सोने-चांदी का रेट (Gold Price Today in Delhi)

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 74,170  रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 68,000 है. वहीं, दिल्ली में आज चांदी की कीमत 84760 रुपये प्रति किलोग्राम  है. कल चाँदी का भाव 83660 रुपये प्रति किलोग्राम था.

MCX पर  सोने का भाव (Gold Rate Today)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज यानी  गुरुवार को  सोने के भाव (Gold Rate Today) में तेजी देखने को मिल रही है. 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 1.45 बजे के करीब 0.16% यानी 119 रुपये की बढ़त के साथ 73221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना  73128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Advertisement

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

इसके अलावा, आज यानी गुरुवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भी तेज बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ ही इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.52% यानी 453 रुपये बढ़कर 87318 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बीते दिन यानी बुधवार को चांदी 86865 के भाव पर बंद हुई थी.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजारों क्या है सोने-चांदी का भाव

बुधवार को 19 अप्रैल के बाद से 1% से अधिक की बढ़त के बाद  0255 GMT पर, हाजिर सोना (Spot gold) 0.1% बढ़कर 2,388.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.अमेरिकी सोना वायदा (US gold futures) 0.1% बढ़कर 2,393.20 डॉलर हो गया. वहीं, हाजिर चांदी (Spot silver )0.5% गिरकर 29.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections 2024: महिला Voters का दांव...कितना आएगा काम? | NDTV India